विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2024

बेटे की शादी के बाद नागार्जुन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, अलगे दिन किए मंदिर दर्शन

Naga Chaitanya Wedding : शेयर की गई पहली तस्वीर में शोभिता और नागा एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है. इससे पहले भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं.

बेटे की शादी के बाद नागार्जुन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, अलगे दिन किए मंदिर दर्शन
Naga Chaitanya Wedding Photos

Naga Chaitanya Wedding : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को शादी की. ये शादी हैदराबाद के मशहूर अन्नपूर्णा स्टूडियो में बड़े धूमधाम से हुई. दोनों की शादी में एक से एक नामी-गिरामी सितारों ने शिरकत की. इसी कड़ी में नागा चैतन्य के पापा और साउथ के बड़े सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. नागार्जुन ने मीडिया, परिवार, दोस्तों और फैंस को थैंक्यू कहा है. उन्होंने कहा कि सभी के सपोर्ट की वजह से ये पल उनकी ज़िंदगी का सबसे खास लम्हा बन गया. इसके बाद शुक्रवार को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आंध्र प्रदेश के श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में दर्शन करने गए. उनके साथ उनके पिता नागार्जुन भी थे.

Latest and Breaking News on NDTV

नागा चैतन्य ने सफेद पंचा पहना था. जबकि शोभिता धुलिपाला ने पीली साड़ी पहनी थी. वहीं, पापा नागार्जुन कुर्ता और पायजामा में थे. शोभिता ने 'राता सेरेमनी' के लिए अपनी मां और दादी के पारंपरिक आभूषण पहने थे. बता दें कि राता सेरेमनी तेलुगू परंपराओं का एक जरूरी हिस्सा है. ये दुल्हन के शादी पूरी से पहले होने वाला एक खास समारोह है. इस दौरान, बांस की छड़ी पर आम, जामुन और जम्मी के पेड़ की पत्तियाँ रखी जाती हैं.... फिर पवित्र सामग्रियों जैसे पंच लौह, नवरत्न और नवधान्य से पूजा की जाती है.

तमिल शादी की खास परंपरा 

इस पूजा में पांच तत्वों (पंच भूत) और सभी आठ दिशाओं के देवताओं से आशीर्वाद लिया जाता है. इसे दुल्हन को शुद्ध करने और उसकी शादी के लिए आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है. एक करीबी सूत्र ने बताया कि शोभिता ने अपनी मां और दादी के आभूषण पहने जिससे ये पूजा उनके लिए और भी खास बन गई. जानकारी के लिए बता दें कि नागा चैतन्य ने 2017 में सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी लेकिन साल 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था.

नागार्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की तस्वीरें शेयर की और लिखा,

❝ मैं बहुत आभारी हूं, मीडिया का धन्यवाद कि उसने हमें समझा और इस खास पल को संजोने में मदद की. आपके सम्मान और शुभकामनाओं ने हमारी खुशियों में चार चांद लग दिए. हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और फैंस के प्यार और आशीर्वाद ने इस दिन को वाकई यादगार बना दिया है. ❞ 

नागार्जुन

साउथ सुपरस्टार 

नागार्जुन ने आगे लिखा,

मेरे बेटे की शादी सिर्फ एक पारिवारिक समारोह से ज्यादा थी. आप सभी के प्यार और समर्थन की वजह से यह दिन बहुत खास बन गया. अक्किनेनी परिवार की तरफ से हम सबका दिल से धन्यवाद !
Latest and Breaking News on NDTV

शेयर की गई पहली तस्वीर में शोभिता और नागा एक-दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है. इससे पहले भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर नागा और शोभिता की शादी की तस्वीरें शेयर की थीं और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं. नागार्जुन ने एक और पोस्ट में लिखा, "शोभिता और नागा को एक साथ नयी शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावुक पल है. मेरे प्यारे चै (नागा) को बधाई और परिवार में प्रिय शोभिता का स्वागत है. आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला चुकी हैं. "

नागार्जुन को यादगार लगी नागा चैतन्य की शादी

नागार्जुन ने कहा, "ये खास समय मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि यह ANR गारू (दिवंगत पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव) के आशीर्वाद से शुरू हुआ. ऐसा लगता है जैसे इस सफर के हर कदम पर उनका प्यार और Blessing हमारे साथ है. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं." बता दें कि इस शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, पीवी सिंधु, नयनतारा, राणा दग्गुबाती और NTR जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें :

** 8 घंटे तक चलेगी नागा चैतन्य- शोभिता की शादी ! कई बड़ी हस्तियां करेगी शिरकत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close