विज्ञापन

Govardhan Puja: पूजा से पहले 'मोहन' ने किया गौ-वंशों का श्रृंगार, CM हाउस में हैं गायों की ये प्रजातियां

Govardhan Puja: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 2 नवम्बर को ग्वालियर में लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे. यहां गोवर्धन पूजा के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. मध्य प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजा के सामाजिक महत्व को देखते हुए गौ-शाला और गौ-वंश पालन स्थलों पर गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये है.

Govardhan Puja: पूजा से पहले 'मोहन' ने किया गौ-वंशों का श्रृंगार, CM हाउस में हैं गायों की ये प्रजातियां

Govardhan Puja in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में गाेवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2024) को लेकर जमकर तैयारियां चल रही हैं. सरकार पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने का आदेश जारी कर चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने गोवर्धन पूजा की तैयारी में मुख्यमंत्री निवास (CM House) में गौवंश की पूजा कर उनका साज-श्रृंगार किया. गोवर्धन पूजा में कृषि और समृद्धि के प्रतीक गौवंश की पूजा और उन्हें सजाने का विधान है, इसका आध्यात्मिक महत्व भी है. सीएम मोहन यादव को गायों से काफी लगाव है तभी तो मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला (Gaushala) में देश में पाई जाने वाली प्रमुख नस्लों जैसे गिर (Gir), साहिवाल, पुंगनूर, मालवी, थारपरकर आदि गौवंश मौजूद हैं.

प्रदेश की सभी गौशालाओं में होगी गोर्वधन पूजा : CM 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जय हो मैया! दीपावली के शुभ अवसर पर निवास स्थित गौशाला में सर्वसुखदायिनी गौ माता की सेवा की. गौवंश की सेवा एवं उनके संरक्षण के लिए हमारी सरकार संकल्पित है. उसी कड़ी में 2 नवंबर को मध्यप्रदेश सरकार हर्षोल्लास के साथ प्रदेश की सभी गौशालाओं में गोर्वधन पूजा का आयोजन करने जा रही है.

मध्यप्रदेश सरकार इस वर्ष प्रदेश में गौ-संरक्षण एवं गो-संवर्धन वर्ष मना रही है, जिसके अंतर्गत समय-समय पर पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.

सीएम ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना की स्त्रोत गौमाता की सेवा, सम्मान एवं संवर्धन के लिए प्रदेश की सभी गौ-शालाओं में गोवर्धन पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. गौवंश रक्षा वर्ष के अंतर्गत 2 नवम्बर को सभी जिलों में गौ-शालाओं में कार्यक्रम होंगे. इनमें मंत्रीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

गोवर्धन पूजा का महत्व (Govardhan Puja 2024)

कार्तिक माह में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा होती है. यह पूजा गोवर्धन पर्वत और गौधन से संबंधित है. गोबर से पर्वत और बैलों की आकृतियां बनायी जाती हैं. एमपी के मालवा में भील आदिवासी पशुओं के सामने अवदान गीत होड़ गाते हैं. गौड़ या भूमिया जैसी जातियां यह पर्व नहीं मनाती पर पशु पालक अहीर इस दिन खेरदेव की पूजा करते हैं. चंद्रावली नामक कथागीत भी इस अवसर पर गाया जाता है.

यह भी पढ़ें : MP में गोवर्धन पूजा के साथ मनेगा MSP पर सोयाबीन खरीदी उत्सव, इस काम के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : MP के धार्मिक स्थलों में शुरू होंगे वृद्धाश्रम, CM ने कहा- बुजुर्गों के लिए हॉस्पिटल में बेड रिजर्व करेंगे

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: बच्चों और सफाईकर्मियों के बीच CM मोहन ने मनायी दीपावली, रंगोली बनाकर बांटी खुशियां

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close