विज्ञापन

MP के धार्मिक स्थलों में शुरू होंगे वृद्धाश्रम, CM ने कहा- बुजुर्गों के लिए हॉस्पिटल में बेड रिजर्व करेंगे

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिवाली के मौके पर भोपाल के आनंद धाम और उज्जैन के कुष्ठ धाम में आयोजित 'दीपावली मिलन' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम मोहन ने बुजुर्गों के लिए कई घोषणाएं कीं. आइए जानते हैं सीएम ने क्या कुछ कहा?

MP के धार्मिक स्थलों में शुरू होंगे वृद्धाश्रम, CM ने कहा- बुजुर्गों के लिए हॉस्पिटल में बेड रिजर्व करेंगे

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आनंद धाम आश्रम में बुजुर्गों के साथ दीपावली (Diwali) मनाई. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर एवं चित्रकूट में वृद्धजन के लिये वृद्धश्रम संचालित करने तथा उनमें वृद्धजन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण को दिए. मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को दीपावली की बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. सीएम ने बुजुर्गों के साथ फुलझड़ी भी जलाई. इस अवसर पर सीएम ने आनंद धाम की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ईश्वर के पश्चात माता-पिता का स्थान होता है. मेरे माता-पिता देवलोक गमन कर चुके हैं. लेकिन आज आनंद धाम में आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपने माता-पिता के बीच में आया हूं.

बुजुर्गों के लिए किया ये ऐलान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक महत्व के स्थान पर इस तरह के धाम और आश्रम प्रारंभ किए जाएंगे. इससे बुजुर्ग जन इन कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही बुजुर्ग जन की सहायता और उपचार में मदद के लिए विशेष पहल की जाएगी.

जिन बुजुर्गों के बच्चे विदेश में नौकरी कर रहे, उन्हें यहां आनंद धाम या वृद्धाश्रम में रहने पर यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो उनके लिए व्यवस्था की जाएगी. ऐसे बुजुर्गों को अस्पताल में दाखिल करवाया जा सके, इसके लिए अस्पताल में बेड भी आरक्षित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ यादव को अपने बीच पाकर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री को आनंद धाम आने के लिए धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद भी दिया. आनंद धाम आश्रम में बुजुर्ग जन ने बड़ी देर भई नंदलाला.. और अन्य भजन गाकर भी सुनाए.

उज्जैन के कुष्ठ धाम भी पहुंचे मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुष्ठ धाम, उज्जैन में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और दीपोत्सव पर्व मनाया. सीएम ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. वृद्धजनों की मुस्कुराहट और उनके आशीर्वाद ने आज दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली का आनंद दोगुना कर दिया. उज्जैन में स्थित कुष्ठ धाम में सभी के साथ दीपावली पर्व का उल्लास, अद्भुत और आनंददायक रहा. यह अवसर सामाजिक समरसता, एकता और परिवार जनों के बीच सुखद अनुभूति का अद्वितीय क्षण प्रदान कर गया.

ये विभाग चला रहा है 83 वृद्धाश्रम

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदेश में वरिष्ठजन के समग्र कल्याण एवं पुनर्वास के लिये 83 वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है. वृद्धाश्रमों में वृद्धजन को आवास, भरण-पोषण, मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. वृद्धजन के लिये प्रदेश में 11 नवीन 50 सीटर, वृद्धाश्रम भवन बैतूल, गुना, झाबुआ, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, सतना, जबलपुर, खरगौन, टीकमगढ़ एवं सीधी में संचालित हैं.

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: बच्चों और सफाईकर्मियों के बीच CM मोहन ने मनायी दीपावली, रंगोली बनाकर बांटी खुशियां

यह भी पढ़ें : 69th Foundation Day of MP: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में CM मोहन यादव ने गिनाई MP की उपलब्धियां

यह भी पढ़ें : Deepotsav: अयोध्या से पहले प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट में किया था दीपदान, दिवाली पर लगता है गधा मेला

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close