MP News In Hindi: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजा समारोह में कहा कि मध्यप्रदेश में गौ-पालन को बढ़ावा देकर किसानों और गौ-पालकों की आर्थिक सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है. शहरों में कांजी हाउस के स्थान पर गौ-वंश की देशभाल के लिए गौशालाएं प्रारंभ की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 51 हजार से अधिक ग्रामों में दूध का उत्पादन बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश को पूरे देश में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास है.
'सख्त सजा देने का कानूनी प्रावधान'
प्रदेश सरकार ने गौमाता के लिए गौ एंबुलेंस शुरु करने का निर्णय लिया है, इसके साथ ही गौ अपराध करने वाले को 7 साल की सजा होगी : CM@DrMohanYadav51@mp_husbandry #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेश #गोवर्धन_पूजा_MP #GovardhanPuja pic.twitter.com/a718dlYjfc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 2, 2024
इसके साथ ही अगली पशुगणना में प्रदेश पहले तीसरे स्थान से पहले स्थान पर लाने के के समस्त प्रयास भी किये जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौ-वंश से समृद्ध प्रदेश में गौ-माता के संरक्षण के लिये समुचित प्रावधान किये जा रहे है. गौ-वध को रोकने के लिये समुचित व्यवस्था की गई है. गौ-वध का दोषी पाये जाने पर 7 वर्ष की सख्त सजा देने का कानूनी प्रावधान है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से अनुबंध कर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की रणनीति तैयार की गई है. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने दुग्ध सहकारिता आंदोलन को गति दी थी. आज ">
'दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य'
प्रदेश सरकार गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए गौ-शाला को प्रति गाय 20 रुपये के स्थान पर 40 रुपये के अनुदान का निर्णय ले चुकी है, जो पशुपालक 10 या उससे अधिक गायों का पालन करेंगे उन्हें भी विशेष अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में वर्तमान में देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9 प्रतिशत उत्पादन हो रहा है, जिसे 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया. सभी गांव में दुग्ध संघ के माध्यम से गतिविधियां बढ़ाई जाएंगी. प्रारंभ में 11 हजार गांव में दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि का प्रयास है. प्रदेश में इस वर्ष गोवंश रक्षा पर्व मनाया जा रहा है.
'शहरों और ग्रामों में अर्थव्यवस्था में भी सहयोगी है गौ-पालन'
सीएम ने कहा- भारत विश्व में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. शीघ्र ही भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. ग्रामों में कृषि कार्य के साथ पशुपालन एवं गौ-पालन किसान की आर्थिक समृद्धि में सहयोगी है. शहरों में भी गौपालन से पशुपालक अपनी आय बढ़ा सकते हैं. मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है.
पशुधन संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तर पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति की प्रतीक भी है, जिससे विश्व में भारत की पहचान है.
ये भी पढ़ें- CG Politics : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, इन मुद्दों को लेकर खड़े किए सवाल
शहरों में प्रारंभ होंगी बड़ी गौ-शालाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौपालन एवं गौ संरक्षण के कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर जैसे शहरों में जहाँ हजारों की संख्या में गौ-वंश है, बड़ी गौशालाएं प्रारंभ की जाएगी. शहरों की गौशालाओं में 5 हजार से लेकर 10 हजार तक गौवंश को रखने की व्यवस्था होगी. राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 में पशुधन संरक्षण और पशुपालन गतिविधियों के लिए 590 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है.
ये भी पढ़ें- जबलपुर के कोनी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी, 10 घायल