विज्ञापन

जबलपुर के कोनी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी, 10 घायल

Jabalpur violence: मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास कोनी गांव में एक मामूली विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और कम से कम 10 लोग घायल हो गए.

जबलपुर के कोनी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी, 10 घायल

Jabalpur violence: मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास कोनी गांव में एक मामूली विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हिंसक घटना में घायल हुए दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. लिहाजा प्रशासन ने यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. 

सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत चौधरी परिवार के एक युवक और गांव के कुछ स्थानीय निवासियों के बीच कहासुनी से हुई थी. चौधरी परिवार के युवक का गांव के अन्य लोगों से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जो तेजी से बढ़ता गया. युवक विवाद के बाद अपने घर लौटा और फिर अपने परिवार और सहयोगियों के साथ दोबारा गांव पहुंचा. इसके बाद दोनों पक्षों में तीखी झड़प शुरू हो गई, जिसमें पत्थरबाजी और लाठीचार्ज हुआ. 

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को काबू में किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को अलग किया और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति शांत बनी रहे.

‘कड़ी कार्रवाई की जाएगी'

जबलपुर के एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को गांव रवाना कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है कि विवाद किसने और क्यों किया. एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की छूट नहीं दी जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

क्या बोले ग्रामीण? 

ग्रामीण महिला रेखा चौधरी ने बताया कि कुछ लोग गांव पहुंचे और उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और कुछ ने बंबी फेंकी. शुरुआत में गांव के लोग समझे कि यह दीपावली के पटाखों की आवाज है, लेकिन जब पत्थरबाजी और गालियां शुरू हुईं, तब स्थिति स्पष्ट हुई. उस समय गांव में अधिकतर महिलाएं ही मौजूद थीं और पुरुष नहीं थे. रेखा चौधरी ने बताया कि महिलाओं के साथ भी इस दौरान मारपीट की गई. 

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि स्थिति को जल्द ही सामान्य किया जाएगा, और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव में सतर्कता बरती जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Balodabazar: कबीर पंथ के गुरु पुत्र पर हमला, तनाव के बीच पुलिस ने लगाई अतिरिक्त फोर्स, डिप्टी CM भी पहुंचे    

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close