विज्ञापन

MP: गोपाल मंदिर में 100 करोड़ के आभूषणों से सजे राधा-कृष्ण, पहली छवि देख लोग हुए मोहित, झांकी देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

Gopal Mandir: आज सुबह बैंक के लॉकर से आभूषण लाया गया. राधा और कृष्ण को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आभूषण पहनाये गए. पट खुलने के घंटो पहले से ही भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई. हालांकि पट खुलते ही पहली छवि देख भक्त मोहित हो गए.

MP: गोपाल मंदिर में 100 करोड़ के आभूषणों से सजे राधा-कृष्ण, पहली छवि देख लोग हुए मोहित, झांकी देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

Gopal Mandir Gwalior: पूरे देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिरों और राधा कृष्ण की प्रतिमाओं को विशेष श्रंगार से सजाया गया है. इधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोपाल मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके पर राधाकृष्ण प्रतिमाओं को करोड़ों रुपये के हीरे-जवाहरात जड़े जेवरातों से सजाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि ग्वालियर के फूलबाग स्थित सिंधियाकालीन गोपाल मंदिर मौजूद राधा कृष्ण की मूर्तियों को जन्माष्टमी पर खास जेवरातों से सजाया गया. पट खुलने के घंटो पहले से ही भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई थी. 

ग्वालियर के गोपाल मंदिर की जन्माष्टमी का उत्सव खास होता है, क्योंकि यहांं साल जन्माष्टमी के मौके पर राधा और कृष्ण 100 करोड़ रुपये ज्यादा कीमत के हीरे, मोती, पन्ना, मणिक के रत्नजड़ित आभूषण पहनते हैं.

प्रतिमाओं को रत्नजड़ित आभूषणों से सुसज्जित किया गया, जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. हीरे, मोती, पन्ने जैसे बेशकीमती रत्नों से सुसज्जित भगवान के मुकुट और अन्य आभूषण हैं. देश की स्वतंत्रता से पहले तक भगवान इन जेवरातों से श्रंगारित रहते थे, लेकिन देश आजाद होने के बाद से जेवरात बैंक के लॉकर में कैद पड़े थे.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि 2007 से नगर निगम की देखरेख में हर जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को बेशकीमती जेवरात पहनाए जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आज सुबह बैंक के लॉकर से आभूषण लाया गया. राधा और कृष्ण को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आभूषण पहनाये गए. पट खुलने के घंटो पहले से ही भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई. हालांकि पट खुलते ही पहली छवि देख भक्त मोहित हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नगर निगम आयुक्त संघप्रिय और डीआईंजी अमित सांघी की मौजूदगी में पट खोले गए और आरती के साथ ही पूरा इलाका राधा श्याम के जयकारों से गूंजने लगा.

Latest and Breaking News on NDTV

हर कोई सिंधिया काल में बनाये गए इस मंदिर में विराजमान श्रंगारित राधा कृष्ण की पहली छवि देखने को आतुर थे. भक्त राध-कृष्ण के दर्शन करने के बाद ख़ुशी से झूमते हुए मंदिर से बाहर निकले. 

ये भी पढ़े: 'प्रदेशवासी सुखी, समृद्ध और खुशहाल हों' CM मोहन से विष्णु साय तक... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close