MP News in Hindi : मध्य प्रदेश से एक अनोखी खबर सामने आई है. इंदौर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने घोषणा की है कि ब्राह्मण समाज के नवविवाहित दंपत्ति अगर चार बच्चे पैदा करेंगे, तो उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पंडित राजौरिया ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा. उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए त्याग किया. अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाएं. समाज और धर्म की समृद्धि के लिए यह कदम जरूरी है." मालूम हो कि पंडित विष्णु राजौरिया को मोहन सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.
लालन-पालन का खर्च उठाने की बात
जब उनसे पूछा गया कि 1 लाख रुपये में चार बच्चों का गुजारा कैसे होगा, तो उन्होंने कहा कि बच्चों के लालन-पालन का खर्च भी वह खुद उठाएंगे. साथ ही, परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए. मंत्री राजौरिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा,
पंडित विष्णु राजौरिया
बच्चों को कैसे मिलेगी अच्छी शिक्षा ?
पंडित जी से पूछे जाने पर कि ज़्यादा बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे हासिल होगी तो उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ाने की जरूरत नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :
• संसद भवन में PM मोदी और CM यादव की खास मुलाकात, जानें किन बातों पर हुई चर्चा ?
• सामने आया पत्रकार मुकेश चंद्राकर के कत्ल का पूरा सच ! SIT ने खोल दी हत्याकांड की परतें
• BJP विधायक के बेटे की शादी में विदा हुई 61 दुल्हनें ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे
राजौरिया ने युवाओं से अपील की कि वे समाज और धर्म की रक्षा के लिए चार बच्चों का लक्ष्य तय करें. उनका कहना है कि वक्त की मांग है कि हम इस दिशा में आगे बढ़ें और सनातन धर्म की परंपराओं को मजबूत करें. पंडित राजौरिया के ऐलान के बाद घोषणा के बाद समाज में चर्चा शुरू हो गई है.