
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवक और युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों का शव पेड़ पर एक ही फंदे से लटका मिला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. हालांकि, पुलिस ने दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
दोनों का शव झांसी रोड थाना क्षेत्र के कैंसर पहाड़िया स्थित मंदिर के पीछे जंगल में मिला है.युवक के जेब से आधार कार्ड और आर्मी कार्ड बरामद हुआ है.
युवक थल सेना में तैनात बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. फॉरेंसिक अधिकारी आसपास से साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
ग्वालियर में थाने के सामने खुद को लगाई आग
ग्वालियर में बहन और जीजा की प्रताड़ना से आहत होकर आकाश तिवारी ने हजीरा थाने के सामने खुद को आग लगा ली. इस दौरान थाने में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझाते हुए युवक को बचाया और इलाज के लिए जयारोग के चिकित्सालय में भर्ती कराया. युवक ने अपनी बहन और जीजा पर उसके घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- जबलपुर में डिप्टी कमिश्नर की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी! शराब की 56 बोतलें मिलने पर दर्ज हुआ एक और मामला