विज्ञापन

Gehu Kharidi Kendra: सीहोर के गेहूं खरीदी केंद्रों के घाटालेबाजों पर गिरी गाज, एक साथ इतने शाखा प्रबंधक निलंबित

Gehu Kharidi Kendra Sehore: सीहोर जिले में गेहूं उपार्जन कार्य में लगातार सामने आ रही अनियमितताओं को लेकर जिला कलेक्टर ने एक्शन लिया है. कलेक्टर ने जिले के कुल चार गेहूं वेयरहाउस को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. साथ ही, अनि‍यमितता करने वाले शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Gehu Kharidi Kendra: सीहोर के गेहूं खरीदी केंद्रों के घाटालेबाजों पर गिरी गाज, एक साथ इतने शाखा प्रबंधक निलंबित
सीहोर में गेहूं उपार्जन केंद्रों को लेकर जिला कलेक्टर ने की कार्रवाई

Gehu Kharidi Kendra MP: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिला कलेक्टर बालागुरू के. ने गेंहू उपार्जन कार्य (Wheat Procurement Centre) में अनियमितताएं करने वाले श्यामपुर MPWLC शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण केसरिया को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि श्यामपुर एमपीडब्ल्यूएलसी शाखा प्रबंधक प्रेमनारायण केसरिया ने श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन कार्य में कई अनियमितताएं की हैं.

सीहोर में कलेक्टर ने MPWLC को लिखा पत्र

सीहोर में कलेक्टर ने MPWLC को लिखा पत्र

इसके साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और सरकारी कार्य के प्रति उदासीनता भी की है. इसके लिए उन्हें पहले कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं रहा है.

एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को पत्र

कलेक्टर बालागुरू के. ने गेंहू उपार्जन कार्य में अनियमितताएं करने वाले चार वेयरहाउस उपार्जन केंद्रों एवं उनके संचालकों को एक साल रबी विपणन वर्ष 2026-27 के लिए ब्लैकलिस्ट करने एवं 15 दिनों का किराया काटने के लिए एमपीडब्ल्यूएलसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है. कलेक्टर ने वनखेड़ा स्थित बद्रीनाथ वेयरहाउस, छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस, भंवरकला स्थित सिद्धीविनायक वेयरहाउस और जावर स्थित सुमित वेयरहाउस उपार्जन केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है.

सीहोर में गेहूं के चार वेयरहाउस किए गए ब्लैकलिस्ट

सीहोर में गेहूं के चार वेयरहाउस किए गए ब्लैकलिस्ट

ये भी पढ़ें :- 'गेट आउट !', सुशासन तिहार में सीएम साय ने इंजीनियर की लगाई क्लास, महुआ पेड़ की छांव में लगाई चौपाल

किसानों को कर रहे थे परेशान

वनखेड़ा स्थित बद्रीनाथ वेयरहाउस और छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस पर स्थापित उपार्जन केंद्र के संचालकों ने किसानों से निर्धारित तिथि से पहले ही गेहूं गोदाम में भण्डारित करा लिया. इसी प्रकार, जावर स्थित सुमित वेयर हाउस एवं भंवरीकला स्थित श्री सिद्धीविनायक वेयरहाउस पर स्थापित उपार्जन केंद्रों के संचालक ने गेंहूं खरीदी के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं की, जिस कारण अव्यवस्थाएं हुई.

ये भी पढ़ें :- Ratlam Crime: हेड कांस्टेबल के घर में ही हो गई चोरी, घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, तो सिटी एसपी ने कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close