विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

MP Gehu Kharidi: गेहूं खरीदी की धीमी पड़ी गति... 9880 किसानों ने कराया पंजीयन, मात्र 59 किसानों ने ही उपार्जन केंद्रों में बेचा गेहूं

Shahdol Gehu Kharidi Kendra: धान बेचने के बाद कई महीनों तक किसानों को पैसा नहीं मिला था. इसलिए किसान गेहूं बेचने उपार्जन केंद्रों में बहुत कम पहुंच रहे हैं. शहडोल में 15 मार्च से अब तक केवल 59 किसानों ने ही उपार्जन केंद्रों में गेहूं बेचा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

MP Gehu Kharidi: गेहूं खरीदी की धीमी पड़ी गति... 9880 किसानों ने कराया पंजीयन, मात्र 59 किसानों ने ही उपार्जन केंद्रों में बेचा गेहूं
किसानों की संख्या गेहूं खरीदी केंद्र पर हुई कम

MSP on Gehu Kharidi in MP: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) 15 मॉर्च से समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं की खरीदी कर रही है. शहडोल (Shahdol) जिले में भी किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी (Wheat Purchase) की जा रही है. लेकिन, एक महीना बीतने के बाद भी जिले के गेहूं खरीदी केंद्रों में किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंच रहे हैं. खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है. किसानों से बातचीत करने पर इसको लेकर बड़ा कारण निकलकर सामने आया.

गेहूं खरीदी केंद्र पर कम हुई किसानों की संख्या

गेहूं खरीदी केंद्र पर कम हुई किसानों की संख्या

क्या है पूरा मामला?

शहडोल जिले के गेहूं खरीदी केंद्रों में बहुत कम संख्या में किसान गेहूं की बिक्री करने पहुंच रहे हैं. अधिकांश केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अब तक मात्र 59 किसानों ने ही समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं खरीदी केंद्र में बेचा है, जिसकी मात्रा 4852 क्विंटल है. जबकि, इस साल 9880 किसानों ने गेहूं बिक्री का रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले में 30 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. हालत इतने खराब है कि कई केंद्रों में एक भी किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचे हैं.

शहडोल का गेहूं खरीदी केंद्र

शहडोल का गेहूं खरीदी केंद्र

किसानों ने बताई परेशानी

हमारे सहयोगी ने जब केंद्रों में गेहूं बिक्री करने एक-दो किसानों से बात की, तो उनका कहना था कि धान की बिक्री के बाद कई माह बाद किसानों को पैसा मिला, जिससे किसान इस बार उपार्जन खरीदी केंद्रों में गेहूं की बिक्री करने नहीं आ रहे हैं. वहीं, अभी कई किसानों की फसल की कटाई चल रही है. कटाई-गहाई के बाद ही किसान खरीदी केंद्रों में आएंगे.

ये भी पढ़ें :- Rajgarh News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कलेक्टर बने काउंसलर, बच्चों को किया उनके करियर के लिए मोटिवेट

जिला फ़ूड कंट्रोलर ने कही ये बात

इस मामले के बारे में शहडोल के फ़ूड कंट्रोलर का कहना है कि इस बार गेहूं की खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम कर रहा है, जिससे किसानों को गेहूं की बिक्री का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा. जैसे-जैसे गेहूं की फसल की कटाई होती जाएगी, वैसे-वैसे खरीदी केंद्रों में किसान पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें :- MP Weather: ढह गए कच्चे मकान और दुकानें... बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने मचाया कहर, किसानों की बढ़ी परेशानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close