विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2024

सतना में 'नशे की खेती', Police का एक्शन, एक दिन में दो जगह मिली गांजे की बंपर खेती

Satna News: सतना से आए दिन नशे व अपराध की खबरें आती रहती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना में गांजे की खेती जमकर हो रही है. इस पर पुलिस ने सक्रियता से एक्शन लेते हुए एक दिन में दो जगह छापा मारा है.

सतना में 'नशे की खेती', Police का एक्शन, एक दिन में दो जगह मिली गांजे की बंपर खेती

Ganje Ki Kheti: मादक पदार्थ गांजा (Ganja) की खेती के लिए सतना (Satna) भी अब बदनाम होता जा रहा है. जिले में गांजा की खेती करने का खुलासा हो रहा. एक दिन में पुलिस टीम (Police Team) ने जिले के दो जगहों पर छापा मारकर गांजे की खेती पकड़ी है. जिले के धारकुंडी इलाके के हरदी गांव में गांजे के पेड़ बड़ी मात्रा में पकड़े गए हैं. वहीं जसो थाना के चौतरिहा में भी कार्यवाही की गई है. यहां पर आरोपी ने अरहर की फसल के बीच में गांजा के पेड़ लगा कर रखे थे. पुलिस की रेड के बाद आरोपी भाग निकला, लेकिन मौके से 80 पेड़ जब्त किए गए.

SDOP के नेतृत्व में हुआ एक्शन

जसो थाना क्षेत्र के चौतरिहा कटरिहा हार में अरहर के खेत के बीच में गांजा की फसल बोई गई थी. एसडीओपी नागौद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने खेत के अंदर से अस्सी नग पौधे जब्त किए. 80 नग पैधों का वजन 15 किलो 600 ग्राम है, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 1 लाख 56 हजार रुपए बताई गई है. इस मामले में आरोपी सोनेलाल कोल पिता बखतिया कोल निवासी चौतरिहा थाना जसो मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रही है.

एसडीओपी विदिता डागर ने बताया कि चौतरिहा कटरिया हार में सोनेलाल कोल अपने घर के सामने खेत में अरहर की फसल की बीचो-बीच मे गांजा के पेड़ लगाए थे. मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल चौतरिहा पहुंचा. घटना स्थल रोड़ से दूर होने पर वाहन खड़ा कर, पगड़ड़ियों व खेतों से होते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखकर सोनेलाल कोल अपने खेत से भागते दिखा जिसका पीछा किया गया, वह जंगल झाडियों का फायदा उठाते हुए भाग गया. एनडीपीएस का केस दर्ज कर लिया गया.

हरदी गांव में 70 साल का बुजुर्ग कर रहा था गांजे की खेती

धारकुंडी थाना पुलिस ने हरदी गांव में दबिश देकर गांजा की अवैध खेती पकड़ी. इस दौरान एक अधेड़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 108/24 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तारशुदा आरोपी को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया. आरोपी सौखीलाल कोल पिता जगतदेव कोल 70 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना धारकुण्ड़ी जिला सतना है.

पुलिस ने क्या कहा?

धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि सौखीलाल कोल के घर के आंगन में गांजा का अवैध पेड़ लगे होने की सूचना मिलने पर टीम को भेजा गया. इस दौरान गांजे के पेड़ पाए गए. जिस टीम ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गांंजा के पेड़ों का वजन 4 किलो 300 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 43000 रुपये है.

यह भी पढ़ें : महंगाई व टैक्स से ग्वालियर नगर निगम परेशान, अब UP से आएगा पेट्रोल-डीजल, सालभर में होगा इतना फायदा

यह भी पढ़ें : Fake Brands: मुंबई की टीम ने मारा छापा, नकली पानी की बोतल देखकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें : Prostitution Case: यात्री निवास में देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, इतने लोग हुए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : CG शराब मुद्दे पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, इस मंत्री ने पूर्व CM को याद दिलाया शराब नीति घोटाला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close