
Gajalakshmi Mandir Ujjain: दीपावली पर देश भर में सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन गजलक्ष्मी मंदिर में पूजा का विशेष महत्व है. इसीलिए दीपावली पर मंदिर को फूलों के साथ नोटों से सजाने के साथ 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा. वहीं यहां विदेशों से भी बही खाते पूजा के भेजे जा रहे है. नई पेठ स्थित प्रसिद्ध गजलक्ष्मी मंदिर के संबंध में मान्यता है कि पूरी दुनिया में यह एक मात्र मंदिर है, जहां लक्ष्मी जी सफेद हाथी पर विराजित है. साथ ही विष्णु जी के दशावतार में काले पाषाण पर निर्मित अद्भुत प्रतिमा भी मौजूद है. मंदिर की स्थापना करीब दो हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य ने अपने राज्य में सुख समृद्धि के लिए की थी. सम्राट इनकी राजलक्ष्मी के रूप में पूजा करते थे. मंदिर के इसी इतिहास को देखते हुए पुष्य नक्षत्र से पांच दिन तक यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आने लगे और मंदिर को नोटों से सजाकर दीपावली पर माता जी को कमल का फूल अर्पित कर दूध से अभिषेक करते हैं.
2100 लीटर दूध से अभिषेक
मंदिर के पुजारी अनिमेष शर्मा ने बताया कि माता जी की महिमा को देखते हुए पर्व पर पिछले तीन साल से व्यापारी मंदिर को नोटों से सजाने लगे हैं. इस बार श्रद्धालु करीब 21 लाख रुपये के नोटों से सजाने की तैयारी कर रहे है. वहीं सोमवार को
दीपावली पर मां गज लक्ष्मी माता की अभिजीत मुहूर्त में आरती होगी. माता का श्रृंगार के बाद शाम तक महा नैवेद्य लगाया जाएगा. इस दौरान सुबह से 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया जाएगा, जो प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा.
विदेशों से भेजे बही खाते
पुजारी शर्मा के अनुसार दीपावली पर व्यापारियों के लिए बही खाते, कलम की धनतेरस पर पूजा का विशेष महत्व होता है. इसलिए विभिन्न राज्यों के साथ ही कई देशों से बही खाते पूजा के लिए भेजे जा रहे है. हम विधिनुसार पूजा और अभिमंत्रित कर बही खाते वापस भेजते है, जिनमें बिज़नेस मेन साल भर अपना हिसाब किताब लिखते है. दीपावली पर सुबह से रात 2 बजे तक माता के दर्शन होगें. इसके बाद सुहाग पंडवा के पूजन की तैयारी शुरू होगी.
सीसीटीवी कैमरे से नजर
मंदिर के पुजारी अवधेश शर्मा ने बताया कि गज लक्ष्मी की पद्मासन मुद्रा में एक ही पाषाण पर निर्मित स्फटिक से बनी प्रतिमा है. साथ ही यहां विष्णु के दशावतार की दुर्लभ प्रतिमा भी मौजूद है. इसलिए दीपावली पर अत्यधिक भीड़ के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां दीपावली पर पुलिस की ड्यूटी तो रहती ही हैं सिक्युरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. वहीं मंदिर परिसर 4ओर बाहर आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है.
यह भी पढ़ें : Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न
यह भी पढ़ें : 170 नक्सलियों का सरेंड, अबूझमाड़ व उत्तरी बस्तर नक्सल मुक्त; अमित शाह ने कहा- नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा देंगे
यह भी पढ़ें : Gwalior News: बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में कीड़ा निकला, भोपाल से जांच टीम भेजी गई ग्वालियर
यह भी पढ़ें : MP Police Bharti 2025: अब ट्रांसजेंडर्स भी कर सकते है अप्लाई; पुलिस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी