
देशभर में सोमवार को धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस दौरान जहां लाइटिंग की व्यवस्था की गई. वहीं, बड़े पैमाने पर पटाखे भी छोड़े गए. इस बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है.
छतरपुर जिले के नौगांव थाना अंतर्गत बिलहरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ बच्चों ने दीपावली के मौके पर पटाखों के गुच्छे बनाकर उनमें से बारूद निकाल लिया और उसे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर खेलना शुरू कर दिया. हालांकि, खेल-खेल में की गई यह लापरवाही पलभर में भयावह हादसे में बदल गई.
धमाके से दहल उठा आसपास का इलाका
अचानक हुए तेज धमाके से आसपास का इलाका दहल उठा और वहां मौजूद छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल शरण पटेल और एसडीओपी अमित मेश्राम मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और तत्काल सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया.डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- गाय गोहरी पर्व; यहां जमीन पर लेटे इंसानों के ऊपर दोड़ती हैं गाय, श्रद्धा या अंधविश्वास... कैसी है ये परंपरा
घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे पटाखों के बारूद से खेल रहे थे, जिससे यह विस्फोट हुआ. प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें, ताकि इस तरह की कोई और घटना न घटे.
यह भी पढ़ें- दलित के साथ दरिंदगी: पहले पिलाई पेशाब फिर जमकर की पिटाई, ग्वालियर से बंधक बनाकर ले गए थे भिंड