विज्ञापन

Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न

Mahakal Laddu Prasad: फलवाड़िया के अनुसार मंदिर का लड्डू प्रसाद श्री चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग पर श्री महाकालेश्वर लड्डू प्रसाद यूनिट में बनाए जाते है और मंदिर स्थित 8 काउंटर से बेचा जाता है.आम दिनों में करीब 40 क्विंटल प्रसाद बिकता है.

Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न
Mahakal Laddu Prasad: बीपी व शुगर के मरीज के लिए खास महाकाल लड्‌डू प्रसाद, श्री अन्न से शरीर होगा प्रसन्न

Mahakal Laddu Prasad: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर बनने जा रहा है, जहां ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ पेशेंट के लिए भी विशेष सामग्री से लड्डू प्रसाद बनेंगे. श्री अन्न रागी का यह लडडू प्रसाद दीपावली बाद श्रधालुओं को मंदिर में मिल सकेगा. सर्वविदित है कि महाकाल का लड्डू प्रसाद देश भर में गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. इसे  FSSAI से भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. शुद्ध घी, बेसन, ड्रायफ्रूट्स से लड्डू निर्मित होने बावजूद इस लड्डू प्रसाद को डायबिटीज़ या बल्ड प्रेशर पेशेंट ग्रहण नहीं कर सकते है. इसी को देखते हुए कलेक्टर रोशन सिंह और मंदिर प्रशासक प्रथम कोशीक ने विशेष लड्डू प्रसाद बनवाने की योजना बनाई. जिसके चलते दीपावली से श्री अन्न (रागी मिलेट्स) पंच मेवा ओर देशी गुड़ के लड्डू प्रसाद भी बनना शुरू होगा. बता दे कि लड्डू प्रसाद की शुद्धता और आस्था के कारण काफी डिमांड रहती हैं. देश विदेश के जो श्रद्धालु महाकाल नहीं आ पाते वह अपने परिचितों से लड्डू प्रसाद जरूर मंगवाते है.

दोनों प्रसाद खरीदने का ऑप्शन

मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फ़लवाडिया के अनुसार श्री अन्नम रागी के लड्डू प्रसाद की कीमत अभी तय नहीं है, लेकिन लड्डू प्रसाद की तरह यह भी नो प्रॉफिट नो लॉस में मंदिर में लगे आठ काउंटर से बेचे जाएंगे. श्रद्धालुओ के पास दोनों खरीदने के ऑप्शन रहेंगे. बाद में अच्छा रिस्पांस मिलता है तो समय अनुसार बदलाव होंगे. मंदिर समिति जल्द इसके भाव साझा करेगी. 

मंदिर काउंटर से प्रसाद

फलवाड़िया के अनुसार मंदिर का लड्डू प्रसाद श्री चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग पर श्री महाकालेश्वर लड्डू प्रसाद यूनिट में बनाए जाते है और मंदिर स्थित 8 काउंटर से बेचा जाता है.आम दिनों में करीब 40 क्विंटल प्रसाद बिकता है. वहीं वीकेंड पर दुगना हो जाता हैं. नागपंचमी पर तीन दिन में  एक करोड़ का प्रसाद बिका था. प्रसाद अभी 400रु किलो है. 50रु, 100रु, 200रु और 400रु के पैकेट में मिलते है इसी तरह रागी के लड्डू भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : Mahakaal Prasad: महाकाल लड्‌डू प्रसाद पैकेट का नया डिजाइन, मंदिर व ॐ का प्रतीक हटा, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : 170 नक्सलियों का सरेंड, अबूझमाड़ व उत्तरी बस्तर नक्सल मुक्त; अमित शाह ने कहा- नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा देंगे

यह भी पढ़ें : Gwalior News: बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में कीड़ा निकला, भोपाल से जांच टीम भेजी गई ग्वालियर

यह भी पढ़ें : MP Police Bharti 2025: अब ट्रांसजेंडर्स भी कर सकते है अप्लाई; पुलिस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close