Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में दूरदराज से आने वाले लोगों को पांच रुपये में भरपेट भोजन परोसा जा रहा है. जिला बस स्टैंड में संचालित नगर पालिका परिषद उमरिया के द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत लोगों को सिर्फ पांच रुपये में खाना दिया जा रहा है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए काफी लाभ दायक है.
नगर पालिका उमरिया के सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि नवीन बस स्टैंड में दीनदयाल रसोई का संचालन नगर पालिका कर रही है. वहां जरूरतमंद लोगों को 5 रुपये में भरपेट खाना दिया जा रहा है. सहयोगी संस्था के माध्यम से रसोई का संचालन किया जा रहा है.
आम लोगों के लिए बाहर का खाना पड़ता है महंगा
उन्होंने बताया कि जो लोग बाहर खाना नहीं खा सकते हैं, उनके लिए यहां अच्छी सुविधा है. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खाना होटलों में काफी महंगा पड़ता है. साथ ही उन्हें अच्छी गुणवत्ता को लेकर भी चिंता रहती है, लेकिन दीनदयाल रसोई में लोगों यह सुविधा है.
रसोई का हर दिन लगभग 100 लोग लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा रसोई बस स्टैंड के पास है, इसलिए लोगों का आना भी हो जाता है.
5 रुपये की थाली में क्या-क्या
थाली काम 5 रुपये होता है. उसमें पांच रोटियां, चावल, सब्जी और दाल होती है. इसके साथ ही सलाद दिया जाता है. सब्जी सीजन के हिसाब से बदलती रहती है.