
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहराज्य मंत्री और बीजेपी नेता रामदयाल अहिरवार का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में छतरपुर में स्थित अपने निवास में ली अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह 9:00 बजे उनकी जन्मस्थली महाराजपुर में किया जाएगा.
साल 1977 में रखा था राजनीति दुनिया में कदम
बता दें कि रामदयाल अहिरवार अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 1977 में की और पहला चुनाव जपा से लड़ा और विधायक बने. हालांकि दो बार चुनाव हारने के बाद साल 1990 से 2008 तक महाराजपुर और 2009 से 2014 तक चंदला से विधायक चुने गए थे. वहीं साल 2003 से 2008 तक गृह राज्य मंत्री रहें. इसके अलावा साल 2003 से 2006 तक कृषि उपज मंडी हरपालपुर के अध्यक्ष भी रहे. उनका अंतिम चुनाव साल 2014 में महाराजपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जताया शोक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व गृहराज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'टन्दला विधानसभा से पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री श्री रामदयाल अहिरवार जी के निधन का
समाचार अत्यंत दु:खद है. क्षेत्र के विकास व संगठन के विस्तार नें स्वर्गीय रामदयाल जी तो योगदान अविस्मरणीय है. श्रद्धेय रामदयाल जी का निधन संगठन एवं चन्दला विधानसभा के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.