
Indore | Swachh Survekshan 2023: स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार मध्यप्रदेश के इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, देश भर में इंदौर के सबसे स्वच्छ शहर बनने पर बेहद प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूं. इंदौर ने जनभागीदारी और जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि के लिए सभी इंदौरवासियों, स्वच्छता मित्रों, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. आपके समर्पण, निष्ठा तथा कर्तव्य का पाठ ने इंदौर और मध्यप्रदेश का पूरे देश में मान बढ़ाया है. वहीं, भोपाल को स्वच्छ राजधानी का खिताब मिलने पर सभी कर्मचारी-अधिकारियों व भोपालवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,

शिवराज सिंह चौहान
इंदौर के बारे में जानिए खास बात
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की सफ़ाई के चर्चे पूरे देश में किए जाते हैं. लेकिन आज आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र से निकलने वाले गीले कचरे से बायो CNG बनाने का एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र इंदौर (Indore) में है. इंदौर शहर हर माह कचरे से करोड़ों की कमाई (Earning from waste) करता है. इंदौर शहर में नगर निगम के छः सौ गाड़ियां है, जो घर घर जाकर गीला सूखा कचरा बायोमेडिकल अपशिष्ट इत्यादि को अलग-अलग डब्बे में लेती है, यहां से नगर निगम के दस सब स्टेशनों पर कचरे को अलग-अलग करके डंप किया जाता है. यहां से बड़ी गाड़ियों में गीला कचरा लेकर बायो CNG प्लांट तक पहुंचाया जाता है और सभी गाड़ियों का कचरा एक जगह इकट्ठा कर देते हैं. लंबी मशीनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बायो CNG गैस बनती है. जो छोटे-बड़े सिलेंडरों में भरते हैं. बड़ी गाड़ियों की मदद से गैस को डिमांड के मुताबिक सप्लाई भी किया जाता है.
MP के 28 पवित्र स्थलों में श्रीराम कथा के किरदारों पर आधारित 10 दिवसीय श्रीलीला समारोह आज से