
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीख़ बेहद नज़दीक है. ऐसे में कांग्रेस और BJP में सियासत भी तेज़ हो गई हैं. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad) बुधवार को ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय सिंह Digvijay Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच कुर्ता फाड़ने को लेकर हुए विवाद में भी एंट्री ली. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह हाल MP के नेताओं का ही नहीं बल्कि दिल्ली में बन रहे I.N.D.I.A. गठबंधन की भी यही हालत है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दल पर जमकर निशानेबाज़ी की.
"MP में बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी"- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने ग्वालियर पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में जो कार्य किए हैं वह ऐतिहासिक हैं. ग्वालियर की ही बात करें तो यहां चाहे एयरपोर्ट हो या फिर एलिवेटेड रोड की बात की जाए, जो विकास हुआ है...वह जग-जाहिर है. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश एक्सपोर्ट का हब बन चुका है, आईटी का हब बन चुका है और कृषि के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं वह किसी से छिपे नहीं है और इसको हम आगे बढ़ाएंगे."
ये भी पढ़ें- CG Election 2023: प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, चुनाव से पहले एक करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद

रविशंकर प्रसाद
"कुर्ता फाड़ो विवाद" पर बोले पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री
रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय सिंह और पूर्व CM कमलनाथ के बीच कुर्ता फाड़ विवाद पर भी बयान दिया. कांग्रेस की तरफ से इसे प्रोपेगेंडा बताए जाने पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "क्या मैंने कहा था कि कमलनाथ और दिग्विजय एक दूसरे के लिए कहे कि कुर्ता फाड़ो. उनकी हालत ही ऐसी हैं जो किसी से छिपी नहीं है. मैंने पहले भी कहा है कि इंडिया गठबंधन की भी ही यही हालत है. उनका नया डायलॉग 'कपड़े फाड़ो' यह भारत की सियासत में नई गिरावट है."
ये बी पढ़ेंः MP Election 2023: चुनाव से पहले अलग-अलग शहरों से 43 लाख रुपए एक दिन में जब्त