विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

पांच सौ वर्ष पुरानी परंपरा टूटी, दर्शन के लिए निकले रीवा रियासत के राजा 'राम', जानें क्या थी प्रथा?

Rewa Riyasat ke Raja: बता दें कि भगवान राम को गद्दी में बैठाकर शहर में भ्रमण कराने की परंपरा रीवा रियासत के पहले राजा व्यग्र देव ने की थी. व्यग्र देव गुजरात से रीवा आए थे, वे अपने आप को भगवान लक्ष्मण का भक्त मानते थे.

पांच सौ वर्ष पुरानी परंपरा टूटी, दर्शन के लिए निकले रीवा रियासत के राजा 'राम', जानें क्या थी प्रथा?
रीवा रियासत के राजाओं ने भगवान राम को अपना राजा माना है.

Rewa Riyasat: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में भगवान राम (Bhagwan Ram) की झांकी निकाली गई. इसके साथ ही रीवा में पिछले 500 सालों से चली आ रही परंपरा टूट गई. बता दें कि रीवा रियासत (Rewa State) के राजा भगवान राम हर साल दशहरे के दिन ही शहर में दर्शन के लिए निकलते हैं. लेकिन, इस बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राजाधिराज भगवान राम (Rewa King Bhagwan Ram) की गद्दी पूजन कर शहर में दर्शन के लिए उनकी झांकी निकाली गई. इस दौरान शहरवासियों में जश्न का माहौल दिखा.

खुद को लक्ष्मण का भक्त मानते हैं रीवा नरेश

बता दें कि भगवान राम को गद्दी में बैठाकर शहर में भ्रमण कराने की परंपरा रीवा रियासत के पहले राजा व्यग्र देव ने की थी. व्यग्र देव गुजरात से रीवा आए थे, वे अपने आप को भगवान लक्ष्मण का भक्त मानते थे. चूंकि भगवान राम ने इस क्षेत्र में राज करने के लिए इसे छोटे भाई लक्ष्मण को दिया था और लक्ष्मण भगवान राम को अपना राजा मानकर पूजते थे, इसलिए भगवान लक्ष्मण की इस परंपरा को निर्वहन रीवा नरेश ने भी किया और भगवान राम को ही गद्दी में बैठाया.

Rewa Riyasat

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रीवा के राजा भगवान राम दर्शन देने के लिए निकले.

सेवक की भूमिका में रहे रीवा के राजा

भगवान राम ने बांधवगढ़ को अपने छोटे भाई लक्ष्मण को दिया था, जिसके चलते बांधवगढ़ (रीवा रियासत) के नरेश राजगद्दी में कभी नहीं बैठे और लक्ष्मण की तरह भगवान राम की आराधना कर राजगद्दी में भगवान राम को ही बैठाया. रीवा महाराज हमेशा सेवक की भूमिका में ही रहे. बता दें कि रीवा रियासत के राजा भगवान राम साल में सिर्फ एक बार ही शहर भ्रमण पर निकलते थे, और शहरवासियों को दर्शन देते थे. लेकिन, आज यह पिछले 500 साल से चली आ रही परंपरा टूट गई.

रीवा रियासत के अंतर्गत आता था चित्रकूट

रीवा रियासत की बात की जाए तो, वर्तमान में इस रियासत के महाराजा पुष्पराज सिंह हैं. वे अपने वंश की 36 वीं पीढ़ी है. वहीं, रीवा के युवराज और वर्तमान में सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह अपने वंश की 37 वीं पीढ़ी हैं. इस इलाके में आज भी भगवान राम को वनवासी माना जाता है और बांधवगढ़ से लेकर रीवा तक, जहां भी रीवा रियासत फैली थी भगवान राम को पूजा जाता है. यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि भगवान राम ने अपने वनवास का ज्यादातर समय रीवा रियासत के अंतर्गत आने वाले चित्रकूट में बिताया था.

ये भी पढ़ें - सात समंदर पार अमेरिका में भी मना रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, इंदौर से है खास कनेक्शन

ये भी पढ़ें - कहीं जन्मे 'राघव' तो कहीं जन्मीं 'सिया', प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन MP में कइयों को मिला संतान का 'वरदान'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close