विज्ञापन

Fishing in the River: नदी में मछली पकड़ने गया था युवक, मछली ही लड़के को खींच कर ले गई, बाहर बैठे देखते रहे दो दोस्त

Fishing Challenge: तीन दोस्त मंगलवार को कांटे से मछली पकड़ने के लिए निकले. इस बीच दोपहर के वक्त उस समय सनसनी मच गई, जब छोटे पुल पर मछली मार रहे तीन युवकों में से एक युवक को बड़ी मछली ने डंडी सहित नदी में खींच लिया.

Fishing in the River: नदी में मछली पकड़ने गया था युवक, मछली ही लड़के को खींच कर ले गई, बाहर बैठे देखते रहे दो दोस्त

Fishing News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. दरअसल, यहां इन दिनों बाढ़ की वजह से नदी नाले लबालब भरे हुए हैं. ऐसे में मछली के शौकीनों की मौज आ गई है. लोग नदी नालों में मछली पकड़ने की कोशिश में जुटे दिखाई देते हैं.

ऐसे ही तीन दोस्त मंगलवार को कांटे से मछली पकड़ने के लिए निकले. इस बीच दोपहर के वक्त उस समय सनसनी मच गई, जब छोटे पुल पर मछली मार रहे तीन युवकों में से एक युवक को बड़ी मछली ने डंडी सहित नदी में खींच लिया. नदी में  गिरते ही युवक पानी में गोते खाने लगा. अचानक ही उसे एक झाड़ी का सहारा मिल गया, जिसे उसने पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. साथ में मछली मार रहे युवकों ने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इन लोगों की आवाज सुनकर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. कोतवाली पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ रेस्क्यू कर उस युवक को नदी के बीच से निकला.

यह भी पढ़ें- ED Raids: इंदौर में दर्ज हुई थी FIR, अब मुंबई में डब्बा ट्रेडिंग-ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का बड़ा खुलासा

ऐसे बची जान

कोतवाली थाना प्रभारी  विजय राजपूत ने बताया कि वार्ड नंबर 23 फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी भानु प्रताप धुपे जब छोटे पुल पर बैठकर अपने दो साथियों के साथ मछली मार रहा था. इस दौरान उसके कांटे में मछली तो फंसी, लेकिन मछली ने उसे ही नदी में खींच लिया. नदी में गिरते ही युवक डूबने लगा. हालांकि, युवक की किस्मत अच्छी थी. लिहाजा, उसके साथ डूबते को तिनके का सहारा की कहावत चरितार्थ हो गई और उस युवक ने एक झाड़ी को पकड़ लिया. इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. चिल्लाने से आसपास लोग इकट्ठे हो गए. इन ही लोगों में से कुछ लोगों ने जिला पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद उक्त युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें- "पत्नी बेवफा है, उसका प्रेमी और सास भी तंग करते हैं"- आरोप लगा कर उज्जैन में युवक ने की खुदकुशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close