विज्ञापन

"पत्नी बेवफा है, उसका प्रेमी और सास भी तंग करते हैं"- आरोप लगा कर उज्जैन में युवक ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगा ली. आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए सास, पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताते हुए कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. अब युवक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है

"पत्नी बेवफा है, उसका प्रेमी और सास भी तंग करते हैं"- आरोप लगा कर उज्जैन में युवक ने की खुदकुशी

Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर फांसी लगा ली.  आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था. जिसमें उसने अपनी मौत के लिए सास, पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार बताते हुए कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. अब युवक की बहन ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है. फिलहाल मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही हैं. 

मौत से पहले बनाए तीन वीडियो

बताया जा रहा है कि आगर रोड स्थित मंगल कालोनी निवासी 38 वर्षीय तनवीर ट्रक ड्राइवर था. उसके चार बच्चे हैं. तनवीर ने सोमवार शाम तीन वीडियो बनाकर अहमदाबाद में अपनी बहनों को भेजा. पहले वीडियो में  उसने वीडियो में पंखे से लटकता फंदा दिखाया तो बाकी दो वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए सास शकीला,पत्नी तंजू और उसके प्रेमी शफीक कुरैशी उर्फ सोनू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. तीसरे वीडियो में उसने इन तीनों को सजा दिलाई की मांग की भी की है. इस मामले में चिमनगंज मंडी टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि मृतक के वीडियो की जांच की जा रही है. जिसके बाद सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई करेंगे. 

तीनों आरोपियों को मिले कड़ी सजा

आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में तनवीर ने कहा- उसकी पत्नी तंजू,सोनू ओर सास ने उसे पहले जेल भिजवाया और अब मारपीट की धमकी दे रहे हैं."मुझ से जो भी गलती हुई अल्लाह माफ़ करे ,मैंने बहुत गुनाह किये इसके पीछे मेरी औरत का हाथ है. मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं, इसके लिए मेरी पत्नी और उसका ब्वॉय फ्रैंड सोनू उर्फ शफीक कुरैशी कसूरवार. इन तीनों ने मुझसे मेरे बच्चे छीन लिए ,में आत्महत्या करना चाहता हूं. मेरी सास भी इन सबमें बराबर जिम्मेदार है. इसलिए तीनों को सजा मिलनी चाहिए.  

बहन ने लगाया हत्या का आरोप 

मृतक की बहन रिजवाना कुरैशी ने बताया कि तनवीर के भेजे वीडियो देखकर उसने इंदौर में भाई कादिर को सूचना दी. जिसके बाद उसने तनवीर को कई फोन लगाए,लेकिन उसने नहीं उठाया. इसके बाद शाम को वो घर पहुंचा तो तनवीर फंदे पर झूलता मिला. तनवीर और तंजीला की शादी 14 वर्ष पहले हुई थी. उन्हें चार बच्चे हुए. तीन लड़की और एक लडका. करीब सात वर्ष पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने पर दोनों में विवाद हुआ. जिसके बाद उसकी पत्नी उससे अलग रहने लगी. रिजवाना का आरोप है कि उसके भाई ने खुदकुशी नहीं की है उन तीनों ने उसकी हत्या की है.  

ये भी पढ़ें: MLA Son: कांग्रेस MLA के बेटे ने गश्त कर रहे कांस्टेबल पर चढ़ा दी कार, बिना नंबर की गाड़ी ड्राइव रहा था आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close