Lok Sabha 1st Phase Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के लिए मध्यप्रदेश में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण में राज्य की 6 सीटों सीधी,शहडोल,मंडला,जबलपुर,बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इन छह सीटों पर 88 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला जनता EVM में बंद करेगी. पहले चरण में ही केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की किस्मत भी तय होनी है.
दरअसल, प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी. इसी के तहत पहले चरण में 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है.एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक इन सीटों पर पहले 113 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन बाद में 25 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया.
पहले चरण की वोटिंग के लिए सभी छह सीटों के 13 हजार 588 बूथों पर करीब 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 57 लाख 20 हजार 787 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 55 लाख 88 हजार 6 सौ 77 है जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 196 है. पिछले चुनाव यानी 2019 में इन छह सीटों में बीजेपी के खाते में 53.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें आईं थीं जबकि 35.5 फीसदी वोट के साथ कांग्रेस को 1 ही सीट पर संतोष करना पड़ा था.
इसके अलावा दूसरे दलों को कुल 10.8 फीसदी वोट मिले थे. अहम ये भी है कि सूबे के बालाघाट लोकसभा सीट की तीन विधानसभा क्षेत्रओं में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. दरअसल बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे आते हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बैहर, लांजी और परसवाड़ा शामिल हैं. इन तीनों विधानसभाओं में सुबह सात से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. इसके अलावा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. सभी छह सीटों में से दो सीट शहडोल और मंडला आरक्षित सीट है. साल 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला था. तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ जो कांग्रेस के उम्मीदवार थे उन्हें 47.1 फीसदी और बीजेपी की टिकट पर खड़े विवेक बंटी साहू को 44 फीसदी वोट मिले थे. इस बार दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha 1st Phase Election: एमपी की 6 सीटों पर 13588 मतदान केंद्र, यहां एयर एंबुलेंस तैनात, CEO ने ये कहा