
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के इंदौर के जीएनटी मार्केट से आग की खबर है. ये आग कूलर के कारखाने में लगी है. आग की तपटे काफी तेज है. आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि कारखाने में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. आस-पास के गोडाउन भी आग की चपेट में आए हैं. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. आग पर काबू पाया गया. धुएं का गुब्बारा काफी दूर तक नजर आया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सहित कई टैंकर आग पर काबू पाने पहुचें,
धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है
तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कूलर कारखाने के पास स्थित एक ट्रांस्फॉर्मर में भीषण आग लगी हुई है. आग की वजह से आस-पास धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. अफरा-तफरा के माहौल में लोग हालातों का सामान्य करने में जुटे हुए हैं. हालांकि आग इतनी विकराल थी कि आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने अपने घर से गैस के सिलेंडर बाहर निकाल कर रख दिए और काफी भीड़ देखने को मिली.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे.
आग लगने की सूचना जैसी प्रशासन के पास पहुंची वैसे ही नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया और महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौके पर पहुंचे. पूरी घटना के बारे में जानकारी ली और व्यापारियों को हर संभव मदद करने की बात कही. अधिकारियों ने आगे ऐसी कोई घटना ना होने का ध्यान रखने की बात कही
ये भी पढ़ें- MP में ग्वालियर की 118 साल पुरानी रामलीला! पाकिस्तान से कनेक्शन, इस समुदाय के लोग करते हैं अद्भुत लीला
ये भी पढ़ें- ED Raids: पूर्व सीएम बघेल के पुत्र चैतन्य ED में नहीं होंगे पेश, भूपेश बोले- अब तक नहीं मिला कोई नोटिस