
Bhopal News : मध्य प्रदेश के भोपाल की उड़िया झुग्गी बस्ती में सोमवार को आग लगी. तो, लोगों ने सीधे निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को फोन मिला दिया. झुग्गी बस्ती में राजनीति करने वाले नेताओं का फोन नहीं उठा, तो मंत्री जी पर उनके समर्थक भड़के गए. फिर क्या था ? मंत्री जी भी कमिश्नर साहब पर फोन लगा भड़क गए. मामला मोहन सरकार के खेल एवं कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के विधानसभा क्षेत्र नरेला से जुड़ा था, लिहाजा लोगों से घिरे मंत्री जी ने कमिश्नर साहब को खरी खोटी सुना गुस्से की आग को बुझा दिया.
कई झुग्गी चपेट में आ गई

भोपाल के छोला थाना क्षेत्र स्थित उड़िया बस्ती में दोपहर में आग लगने से कई झुग्गी चपेट में आ गई.आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड का अमल देरी से पहुंचा देरी से पहुंचने की वजह सड़क और मेट्रो के काम के साथ ट्रैफिक था.जिसके चलते आग ने कई झुगी को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी हुई, तो स्थानीय लोगों ने कमिश्नर हरेंद्र नारायण को फोन लगा दिया फोन नहीं उठा, तो समर्थक मंत्री जी पर ही भड़क गए. निगम कमिश्नर फोन नहीं उठाते आप नहीं आते, तो ऐसा होता. पूरी झुग्गी जल जाती.
कार्यकर्ताओं से घिरे सारंग गुस्से से लाल हो गए
बस्ती के लोगों के गुस्से को देख मंत्री सारंग भी कमिश्नर फोन लगा उन पर भड़क गए. सारंग ने कमिश्नर से फोन पर कहा कि.."तुम क्या नगर निगम कमिश्नर हो यार .. फोन नहीं उठाते हो.. मजाक हो गया है... है..फोन नहीं उठा रहे.. किससे बोले बताओ भाई.." कमिश्नर दलील देते रहे लेकिन अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से घिरे सारंग गुस्से से लाल पीले हो बिफरते चले गए..वही इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है कांग्रेस नेता प्रवक्त अब्बास हफीज ने आरोप लगाते हुए कहा नगर निगम को बीजेपी ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
तनख्वाह तीन-चार महीने देरी से दे रहा निगम
हालत ये हो गए हैं कि अब आग लगने पर लोग सीधे नगर निगम कमिश्नर को फोन लगा रहे हैं. फायर फाइटर की टीम को नहीं. क्योंकि निगम अपने कर्मचारियों को तनख्वाह तीन-चार महीने देरी से दे पा रहा है...तो नीचे के कर्मचारी क्यों सुनेंगे ? इसके पहले भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भी निगम कमिश्नर को बैठक के लिए फोन लगाया था. लेकिन निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण दिल्ली में केंद्रीय सचिव के साथ एक बैठक में मौजूद थे, लिहाजा शर्मा ने बैठक ही रद्द कर दी थी.
ये भी पढ़ें- LLB डिग्री धारी नक्सली रेणुका उर्फ बानु पर यूं ही नहीं था 25 लाख का इनाम, जानिए पूरी क्राइम कुंडली