विज्ञापन

Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं

Huge Fire in Pithampur Factory Dhar: धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आग लगी है. कंपनी सेक्टर 3 में है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं.

Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं
Fire Broke Out In Pithampur: पीथमपुर में भीषण आग

Fire Broke Out In Pithampur's Spring Company: धार (Dhar) जिले में पीथमपुर (Pithampur) के सेक्टर एक में स्थित जीएम स्प्रिंग कंपनी में अचानक आग लग गई. कंपनी में कमानी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले फर्नेस ऑयल टैंक में ये आग लगी थी, जो धीरे-धीरे तेजी से फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. करीब तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया. आग फर्नेस ऑयल वाले क्षेत्र में लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूदा थे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी में सुरक्षा प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है.

स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद पाइप कंपनी में आग

धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आग लगी है. आग सिग्नेट पाइप कंपनी में तड़के लगी है. कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. कंपनी सेक्टर 3 में है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. लपटों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग सेक्टर 3 में सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी है. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर है. आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक बुलवाए गए हैं. इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं.

फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप रखे होने से आग तेजी से फैली. कच्चा माल हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ रेत से भरे डंपर भी पहुंच रहे हैं.

पिछले साल भी लगी थी आग

आगजनी की घटना पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 3 में स्थित सिग्नेट प्लास्टिक पाइप कंपनी में हुई है. वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. आग इतनी भयानक है है कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखने लगा. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार इसी कंपनी में पिछले साल भी इसी तरह की आग लगने की घटना हुई थी. फ़िलहाल दमकल की टीम इस पर काबू पाने में जुटी हुई है.

कच्चे माल की वजह से लगातार बढ़ रही है आग रेत के ट्रक बुलवाए

पीथमपुर एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर ने बताया कि आग शुक्रवार तड़के लगी है कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं. थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए हैं इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर बुलाए गए हैं. वही आसपास रहने वालों ने बताया कि फेक्ट्री में आग रात करीब ढाई बजे लगी रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बढ़ती गई आग देखकर हमने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया.


किसी के हताहत होने की खबर नही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

पाइप फेक्ट्री में आग लगने के बाद एयरपोर्ट इंदौर धार पीथमपुर सहित कई जगह की दमकलें यहां पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी में आग से एक  क्रेन जलकर खाक हो गई है. वहीं मोके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. सबसे बड़ी राहत की बात है कि फैक्टरी में कर्मचारी नहीं हैं. जानकारी के मुताबिक जिस सिग्नेट पीवीसी फैक्टरी में लगी है, वहीं कर्मचारियों की शिफ्ट सुबह आठ बजे से शुरू होती है, इसलिए हादसे के समय फैक्टरी कोई मौजूद नहीं था.

ग्वालियर की धागा फैक्ट्री में भी लगी थी आग

ग्वालियर के खासगी बाजार में एक इमारत में आग लग गई थी. इसकी चपेट में आकर एक के बाद एक 5 एलपीजी सिलेंडर फटे थे. आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो फायर ब्रिगेड कर्मी घायल हो गए. ये हादसा तीन मंजिला कलां गोपाल बिल्डिंग में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ था. आग बेसमेंट में चल रहे धागा बनाने के कारखाने से शुरू हुई थी. धागा बनाने के सामान से आग तेजी से फैली और दूसरे-तीसरे फ्लोर के पांच फ्लैट्स को चपेट में ले लिया. आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड भी बुलानी पड़ी थी. सुबह करीब 8 बजे लपटों पर काबू पाया जा सका था. 

यह भी पढ़ें : 1954 में हुई थी आनंदपुर ट्रस्ट की स्थापना, आज PM मोदी का आगमन, जानिए कैसे परमार्थ कर रहा है ये धाम

यह भी पढ़ें : Waqf Law: नए वक्फ कानून का विरोध! रतलाम में दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे पोस्टर, बताया- गद्दार

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर भूलकर भी इस वक्त न करें पूजा, यहां पढ़ें- पूजा का शुभ मुहूर्त से लेकर विधि की पूरी जानकारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close