विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

Railway News : रेलवे अस्पताल में दंगल! दो अधिकारियों के बीच मारपीट, शर्मनाक तस्वीरें आईं सामने

Fight In Railway Hospital : रेलवे के अस्पताल में उस दंगल देखने को मिला, जब दो अधिकारी आपस में ही भिड़ गए. क्यों भिड़े? किस बात को लेकर यह विवाद हुआ है... जानें पूरा मामला.

Railway News : रेलवे अस्पताल में दंगल! दो अधिकारियों के बीच मारपीट, शर्मनाक तस्वीरें आईं सामने

Bhopal Railway Hospital :  भोपाल के रेलवे अस्पताल से एक मारपीट का मामला सामने आया है. रविवार को अस्पताल परिसर में दो अधिकारियों के बीच विवाद हुआ है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. घटना स्थल पर अधिकारियों के बीच दंगल देख लोगों की भीड़ जुट गई. अस्पताल के अन्य कर्मचारी और मौजूद लोगों ने इस दौरान बीच-बचाव की कोशिश की. वहीं, इलाज के लिए आए मरीज कुछ समझ ही नहीं पाए. फिर कुछ देर बाद पता चला कि दो साहब आपस में भिड़ गए हैं.यह पूरा सीन CCTV कैमरे में कैद भी हो गया.

दोनों ने थाने में FIR दर्ज करवाई है

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीओएस के बीच हाथापाई हुई है. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स भाग रहे दूसरे शख्त की और झपटा मारकर दौड़ रहा है. पास जाते ही प्रहार शुरू कर देता है.

 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मृणाल जोशी और चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट अमर सिंह कुशवाहा के विवाद के बाद से अस्पताल परिसर में चर्चा का माहौल गर्म है. सीओएस अमर सिंह कुशवाह पर आरोप है कि नियम विरुद्ध मरीजों को रेफर करने का दबाव बना रहे थे . दोनों ने थाने में FIR दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ें- Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का समापन, 33 जिलों में पहंचे सीएम साय, बोले- '5000 शिक्षकों की होगी भर्ती'

तो इस बात पर भड़क गए कुशवाहा 

अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों का कहना है कि खुद को बचाने के लिए अमर सिंह अस्पताल की गैलरी में पहुंचे, तो वहां भी पीछा करते हुए अमर सिंह पहुंच गया और हाथापाई करने लगा.मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मृणाल जोशी ने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए कहा, तो कुशवाहा भड़क गए.सीसीटीवी में मृणाल जोशी का पीछा करते हुए अमर सिंह कुशवाहा दिख रहे हैं. भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम बघेल के करीबी के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू का संयुक्त रेड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close