
Murder in Gwalior: ग्वालियर में एक पिता ने अपनी ही बेटी की सड़क पर चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बाप ने खुद थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. घटना के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका जाहिर की जा रही है.
घटना जनकगंज थाना इलाके के बेलदार के पुरा की है. जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाला बादाम सिंह गुस्सैल प्रवृत्ति और झगड़ालू स्वभाव का है. उसका गुरुवार को घर में 25 साल की बेटी से झगड़ा हो गया था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सड़क पर आ गए. इसके बाद पिता ने दनादन बेटी के चाकू घोंप दिए. जब वह जमीन पर गिर पड़ी तो वह सीधे जनकगंज थाने पहुंच गया, जहां बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है.
सड़क पर दिखा लहूलुहान शव
थाने में उसकी यह बातें सुन पुलिसकर्मी चौंक गए. पुलिस ने आरोपी पिता को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके साथ घर पहुंची तो सड़क पर युवती का शव पड़ा था, जो लहूलुहान हाल में था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएएच पहुंचाया और फिर पोस्टमॉर्टम कराया. पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक हत्या करने की वजह सामने नहीं आई है.