
Love Marriage Case in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पड़ोसी युवक के साथ बेटी के प्रेम विवाह (Love Marriage) करने से नाराज एक पिता द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ पुलिस की जनसुनवाई में न्याय मांगने पहुंची. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने पहले उनकी बेटी छीनी. सदमे में परिवार के मुखिया ने सुसाइड कर लिया, अब हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
क्या है मामला?
बीते दिनों ग्वालियर शहर के नाका चंद्रवदनी पर रहने वाले ऋषिराज जायसवाल ने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था, दरसल मृतक ऋषिराज जायसवाल की बालिग बेटी हर्षिता ने अपने ही पड़ोसी युवक के साथ घर से भागकर घटना से लगभग 15 दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था, जहां थाना झांसी रोड पुलिस ने दोनों को इंदौर से पकड़कर परिजन को सौंप दिया था, लेकिन प्रेमी ने अपनी पत्नी की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में एक रिट पिटिशन फाइल की जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति को सौंपने के आदेश दिया. इसके बाद हर्षिता अपने पति के साथ चली गई थी वहीं डिप्रेशन में आए ऋषि राज ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था.
Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त आज, मंडला से CM मोहन देंगे सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
SP ऑफिस में लगाई गुहार
अब इस मामले को लेकर मृतक का परिवार एसपी ऑफिस पहुंचा और अफसरों से मदद की गुहार लगाई. एसपी ऑफिस पहुंचे मृतक ऋषि राज के परिजनों ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी अब सभी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. लेकिन स्थानीय पुलिस जिम्मेदार युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरे पक्ष को भी बुलवाकर उससे बातचीत की जाएगी. पुलिस ने पीड़ित के घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें : National Herald Case: दिग्विजय सिंह ने ईडी-सीबीआई को घेरा, CM मोहन ने कहा- कानून सबके लिए बराबर
यह भी पढ़ें : Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट