
Ashoknagar Farmer Strike: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खेतों में खरीफ की फसल की बोनी के लिए अभी दो महीने का समय बाकी है, लेकिन डीएपी खाद (DAP Fertilizers) के लिए अभी से मारा-मारी शुरू हो गई है. अशोकनगर (Ashoknagar) शहर के सरकारी गोदाम पर दूसरे दिन भी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी. खाद कम मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया और प्रशासन पर खाद को ब्लैक में बेचने के आरोप लगाया. मामला बढ़ता देख जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश करने लगे.

एसडीएम ने किसान को लगाया गले
क्या है पूरा मामला?
रबी की फसल के समय किसानों को डीएपी खाद की किल्लत के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और कई किसानों की तो खाद के कारण फसल भी लेट बोनी हुई थी. इसको लेकर अब किसानों ने खरीफ की फसल की बोनी के लिए अभी से खाद की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. जैसे ही पहले डीएपी खाद की रेक अशोकनगर पहुंची, सरकारी गोदाम पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन भी खाद गोदाम के सामने किसानों का हुजूम देखने को मिला.
ये भी पढ़ें :- World Heritage Day: सांची से खजुराहो तक... MP टूरिज्म बोर्ड दे रहा है खास सुविधाएं, देखिए देश के दिल की विरासतें
एसडीएम के सामने किसानों ने जताई नाराजगी
इस दौरान खाद की बोरियां कम मिलने के कारण किसान गुस्से में नजर आए. मौके पर एसडीएम पहुंचे और किसानों ने नाराजगी जताई, तो एसडीएम अपने ही अलग अंदाज में किसान को गले लगाकर मनाते नजर आए. किसान मनाने को तैयार नहीं थे और किसानों को पर्याप्त खाद न मिलने पर सवाल खड़े कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर कलेक्टर आदित्य सिंह पहुंचे और किसानों को खाद में आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानी न आने का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें :- “मैं देख नहीं सकती, लेकिन जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है...”