
Katni Farmer MSP Problem: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले में दो दिन बाद समर्थन मूल्य (Farmer MSP) पर जिलेभर में धान की खरीदी के लिए सरकार ने खरीदी केंद्र बनाए हैं. लेकिन, कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) में किसान अपनी उपज धान को लेकर कम दामों में बेचने को मजबूर है. इसका मुख्य कारण किसानों को नगद भुगतान मिलना है. इस भुगतान से बाजार में किसान बीज और खाद खरीद सकेंगे. जबकि, खरीदी केंद्र में धान बेचने के लिए उन्हें कई महीनों का इंतजार करना पड़ता है.

कम दाम पर धान बेच रहे किसान
किसानों ने बताई अपनी परेशानी
धान खरीदी केंद्र पर आए किसान समीर ने बताया कि वह अपनी धान लेकर आए है. धान यहां दो हजार रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है, जो बहुत कम रेट है. वह 30 क्विंटल धान लेकर आए है. इसी तरह, टिकरवारा से आए किसान बबलू पटेल ने बताया कि वह सात बोरा धान लेकर आए हैं, अभी डाक नहीं हुई है. लेकिन, समर्थन मूल्य से यहां बहुत कम रेट मिल रहा है. लेकिन, धान बेचना उनकी मजबूरी है. उन्हें नगद पैसे की जरूरत है.

नगद पैसों के लिए कम दाम पर धान बेचने को मजबूर है किसान
ये भी पढ़ें :- ये तो हद हो गई... सिंगरौली स्मार्ट सिटी में धंस रही रोड, फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली को निकालने में छूटे पसीने
कृषि उपज मंडी के कर्मचारी ने कही ये बात
कटनी के कृषि उपज मंडी के कर्मचारी आनंद मिश्रा ने बताया कि कटनी में धान 1950 रुपये से लेकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकता है. यहां क्वालिटी के आधार पर धान बिकती है. खरीदी केंद्र की बजाय कृषि उपज मंडी में किसान अपना फसल इसलिए लाते है, क्योंकि यहां तत्काल तौल होती है, पैसे मिलते है और खाद बीज जो भी समस्या है वह पूरी हो जाती है.
ये भी पढ़ें :- तहसील ऑफिस का रीडर ले रहा है रिश्वत ! Video Viral होते ही मचा हड़कंप