विज्ञापन

SDM से ऊंची आवाज में बात करना पड़ा महंगा, 6 घंटे थाने में रहा किसान, अब मिला न्याय

डीएम ने कहा कि किसान का मामला सुलझाने के लिए आज टीम गांव भेजी गई थी. फसल के कारण काम पूरा नहीं हो पाया, लेकिन 15 दिन बाद काम कर दिया जाएगा.

SDM से ऊंची आवाज में बात करना पड़ा महंगा, 6 घंटे थाने में रहा किसान, अब मिला न्याय
SDM से ऊंची आवाज में बात करना पड़ा महंगा, 6 घंटे थाने में रहा किसान, अब मिला न्याय

मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले के एक बुजुर्ग किसान जगदीश दास बैरागी को अपनी जमीन के मामले में प्रशासन से मदद मांगना महंगा पड़ गया. किसान जनसुनवाई में खेत के सीमांकन और बांटवारे की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. वहां SDM से बात करते वक्त किसान की आवाज ऊंची हो गई. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले गई. घटना ज़िले के जिले के अडमालिया गांव की है.  किसान ने बताया कि उसे बिना खाना-पानी के थाने में 6 घंटे तक बैठाया गया और शाम को छोड़ा गया. यह खबर मीडिया में आई तो मामला चर्चा में आ गया. इसके बाद कलेक्टर ने खुद किसान को बुलाया और उसकी बात सुनी.

कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश

किसान की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने तुरंत राजस्व अधिकारियों को आदेश दिए कि किसान की जमीन का विवाद जल्दी सुलझाया जाए. इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार संजय मालवीय और राजस्व विभाग की टीम अडमालिया गांव में किसान के खेत पर पहुंची.

फसल के कारण काम रुका

टीम ने दोनों पक्षों को खेत पर बुलाया और बातचीत की. लेकिन खेत में गेहूं की फसल खड़ी होने के कारण सीमांकन और बांटवारा नहीं हो सका. अधिकारियों ने किसान से कहा कि 15 दिन बाद जब फसल कट जाएगी, तब जाकर सीमांकन कर दिया जाएगा.

क्या बोला किसान ?

किसान जगदीश बैरागी ने कहा कि बुधवार को कलेक्टर साहब ने मुझे बुलाया था और मेरी बात सुनी. आज गांव में अधिकारी आए और काम शुरू किया. मैं संतुष्ट हूं. कलेक्टर साहब का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरी आवाज सुनी.

ये भी पढ़ें : 

• जनसुनवाई आयोजित नहीं करने पर एक्शन में कलेक्टर, आदेश के बाद नोटिस जारी

• भ्रष्टाचार में दोषी पाया गया बाबू, तो बना दिया चपरासी! कलेक्टर के इस कदम की जमकर हो रही चर्चा

प्रशासन की ओर से बयान

कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने कहा कि किसान का मामला सुलझाने के लिए आज टीम गांव भेजी गई थी. फसल के कारण काम पूरा नहीं हो पाया, लेकिन 15 दिन बाद काम कर दिया जाएगा. दोनों पक्षों से बात हो गई है और वे संतुष्ट हैं. इस तरह किसान की परेशानी का हल प्रशासन ने निकालने की कोशिश की है और भरोसा दिलाया है कि उसे जल्द ही न्याय मिलेगा.

ये भी पढ़ें : 

• बिना बताए सरकारी दफ्तरों का हाल लेने पहुंचे कलेक्टर, 21 कमर्चारी मिले गायब

• सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज, बिलासपुर कलेक्टर ने क्यों जारी किया नोटिस ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close