
CM Vishnu Dev Sai News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास (Japan Visit) के दौरान टोक्यो में BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और बस्तर के रहने वाले अविनाश तिवारी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सीएम साय ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी.
During my visit to Tokyo, met with the shining star of Bastar, Mr. Avinash Tiwari.
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 24, 2025
Hailing from Tokapal, Bastar and an alumnus of Navodaya Vidyalaya Barsoor, Dantewada. Avinash is today serving as a Board of Director in Japan's prestigious BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY.… pic.twitter.com/A89coyrvq4
कौन है बस्तर का गौरव अविनाश तिवारी?
अविनाश तिवारी, जो मूलतः बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के निवासी हैं और नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रहे हैं, आज जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता डॉ. सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. सीएम साय ने उनसे मिलने के बाद भरोसा जताया कि तिवारी जैसे युवा, जो बस्तर की धरती से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं, की सहभागिता से प्रदेश में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
ये भी पढ़ें :- रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया रानी दुर्गावती ओवरब्रिज, MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर देखने उमड़ा जन सैलाब
बस्तर से यहां तक का सफर गर्व की बात - सीएम साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक मंच पर पहचान बनाने वाले प्रतिभाशाली युवा अब छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- कंट्रीमेड हथियार,लांचर...नक्सलियों ने कोईमेंटा की पहाड़ियों में छिपा रखा था भारी विस्फोटक, जवानों ने खोज निकाला