विज्ञापन

कभी भी खुल सकते हैं गंगरेल बांध के 14 गेट, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बाढ़ जैसे बन रहे हालात

Dhamtari Floods: धमतरी जिले के रवि शंकर सागर जलाशय, गंगरेल बांध में 90% हुआ भराव हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ ही दिनों में बांध के 14 गेट खोलने की बात सामने आ रही है. इसके लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियां तेज कर रहा है.

कभी भी खुल सकते हैं गंगरेल बांध के 14 गेट, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बाढ़ जैसे बन रहे हालात
गंगरेल डैम के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात

Gangrel Dam Dhamtari: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसी बीच धमतरी जिले के रवि शंकर जलाशय, जिसे गंगरेल बांध के नाम से जाना जाता है, में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण प्रतिदिन यहां औसतन 14 हजार क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की जा रही है. अगले कुछ दिनों में शत प्रतिशत भराव की स्थिति में जल पहुंच सकता है और गंगरेल बांध के 14 गेट खोलने की बात कही जा रही है.

कभी भी खोले जा सकते हैं गंगरेल डैम के गेट

कभी भी खोले जा सकते हैं गंगरेल डैम के गेट

डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बाढ़ की संभावना

गंगरेल बांध खुलने पर और लगातार बारिश के कारण पास के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में अचानक जल प्रवाह बढ़ने से बाढ़ की आशंका है. जिला प्रशासन ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र की सुरक्षा को देखते हुए विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. निचले इलाकों और नदी किनारे बसे गांवों, कस्बों के निवासियों, पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए अग्रिम व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- बस्तर के अविनाश से टोक्यो में मिले सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा

इन जिलों तक है गंगरेल डाउनस्ट्रीम का जल प्रवाह

बाढ़ के खतरे को देखते हुए पड़ोसी जिलों और राज्यों को भी सूचना प्रेषित की गई है. बता दें कि गंगरेल बांध का डाउनस्ट्रीम जल प्रवाह पड़ोसी जिले रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलोदा बाजार, भाटापारा, जांजगीर चंपा, रायगढ़ सहित उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिले से होकर गुजरता है. इसकी जानकारी संबंधित जिलों के कलेक्टरों को तत्काल भेज दी गई है. आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें :- मेढ़क के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसी इल्ली और कीड़ों वाली दाल, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close