
Susner Municipal Council President Laxmi Rahul Sisodia: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) के नगर परिषद सुसनेर में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. दरअसल, नगर परिषद सुसनेर (Nagar Parishad Susner) के 15 में से 12 पार्षदों ने अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया (Laxmi Rahul Sisodia) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इनमें बीजेपी के 7और कांग्रेस के 4 पार्षद और 1 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं. हालांकि अध्यक्ष भी भाजपा से ही हैं.
अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया पर भ्रष्टाचार करने का आरोप
शनिवार को इन 12 पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षदों ने अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के खिलाफ जमकर विरोध जताया है और अध्यक्षा के कामकाज पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और नियमों की अनदेखी कर फंड का दुरुपयोग किया गया.
पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू की
हालांकि इससे पहले पार्षदों ने एडीएम आर.पी. वर्मा को पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू की है.
पार्षद जितेंद्र सांवला और नईम अहमद मेव ने बताया कि पांच ई-रिक्शा कचरा वाहन खरीदी में 16.20 लाख रुपये का घोटाला हुआ. लोकायुक्त जांच में इसकी पुष्टि हुई है. हाथ ठेला कचरा गाड़ी में भी 2.40 लाख रुपये का गबन किया गया.
ई-रिक्शा से लेकर जलकुंभी हटाने तक में घोटाले का दावा
पार्षद जितेंद्र सांवला ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय से एलईडी लैम्प चोरी का मामला दर्ज है. नए बसस्टैंड तालाब से जलकुंभी हटाने पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन जलकुंभी कंठाल नदी में फैलकर किटखेड़ी तक पहुंच गई. इससे नलजल योजना का पानी दूषित हो रहा है.
ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2025: कब है हरतालिका तीज? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर सामग्री की लिस्ट तक