विज्ञापन

शर्मनाक: भारी बारिश में नाबालिग बेटे का शव मोटरसाइकिल से घर ले गए गए परिजन, अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस

Vidisha Hindi News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सिरोंज तहसील के राजीव गांधी अस्पताल में एक 15 वर्षीय किशोर आकाश अहिरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शर्मनाक: भारी बारिश में नाबालिग बेटे का शव मोटरसाइकिल से घर ले गए गए परिजन, अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सिरोंज तहसील के राजीव गांधी अस्पताल में एक 15 वर्षीय नाबालिग की मौत के बाद परिजन उसके शव को मोटरसाइकिल से गांव तक लेकर गए और उस समय बारिश भी हो रही थी

ना समय पर एंबुलेंस मिली और ना शव वाहन

आकाश अहिरवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद परिजन सिरोंज के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी. समय पर इलाज न मिलने से अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कई बार शव वाहन देने की गुहार लगाई, लेकिन साफ मना कर दिया गया. आख़िर में उन्हें अपने बेटे के शव को एक दोपहिया वाहन पर रखकर गांव ले जाना पड़ा.

अधिकारियों की सफाई या संवेदना, दोनों ही नदारद

घटना सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है. न तो एंबुलेंस व्यवस्था पर कोई सफाई दी गई और न ही शव वाहन की अनुपलब्धता पर कोई जिम्मेदारी ली गई.

जिला स्वास्थ अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना बयान 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी रामहित कुमार से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि मृतक को शव वाहन खुद करना पड़ता है. परिजनों ने नगर पालिका को सूचना नहीं दी होगी.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: अयोध्या-काशी-उज्जैन और पुरी से लेकर कई धार्मिक स्थल घूमने का मौका,  9 सितंबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन, इतना है किराया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close