विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

टीकमगढ़ में पति-पत्नी की हत्या, कुत्ते के भौंकने से सिर पर खून हुआ सवार, परिवार के लोगों ने ही ली जान

Madhya Pradesh News: टीकगमढ़ जिले में एक दंपती की हत्या कर दी. हत्यारोपी परिवार के लोग ही निकले हैं. जांच में पता चला कि उन्हें कुत्ते के भौंकने पर हुए विवाद के बाद मारा है. हालांकि आरोपियों और दंपती के बीच जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था.

टीकमगढ़ में पति-पत्नी की हत्या, कुत्ते के भौंकने से सिर पर खून हुआ सवार, परिवार के लोगों ने ही ली जान

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया. खेत से निकलने के दौरान कुत्ते के भौंकने पर आरोपियों के सिर पर खून सवार हो गया. पहले तो उन्होंने कुत्ते को मारा, फिर उन्होंने कुत्ता पालने वाले पति-पत्नी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूचना मिलने के बाद टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों और दंपती में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हत्यारोपी भी मृतक दंपती के परिवार के लोग ही बताए जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यह है मामला

पुलिस के अनुसार, जिले के पलेरा पुलिस थाने के करोला गांव के रहने वाले रामकिशन अहिरवार (50) और पत्नी रामबाई अहिरवार (45) का अपने परिवार के लोगों से 10 वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं, रविवार को आरोपी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दंपती का कुत्ता उनपर भौंकने लगा.

पहले कुत्ते को डंडे से मारा

आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने दंपती से कुत्ता शांत कराने को कहा. साथ ही धमकी दी अगर कुत्ता शांत नहीं कराया तो जान से मार देंगे. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. आरोपियों ने पहले कुत्ते को डंडे से मारा, लेकिन कुत्ता भाग गया. उसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से दंपती को बेरहमी से मारा, जिससे उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Mauganj Murder: हत्या या हादसा? सनी द्विवेदी के अंतिम संस्कार में गांव में पसरा मातम, DGP कैलाश मकवाना करेंगे मामले की जांच

गांव बना छावनी

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना के बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. तनाव के देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close