नकली नोटों की सप्लाई करने वाले खंडवा के सरगना को महाराष्ट्र के मालेगांव में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से तकरीबन 19 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए गए हैं. इंटरनेट पर इस मामले की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने तुरंत खंडवा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से बड़ी संख्या में नकली नोट ओर नोट काटने का कटर जब्त किया. अब खंडवा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मस्जिद का मौलाना .... काम नमाज पढ़ना... लेकिन इस मौलाना ने नेक काम की आड़ में शुरू कर दिया नकली नोट छापने का कारोबार. मामले का खुलासा तब हुआ, जब महाराष्ट्र के मालेगांव में दो लोगों को 10 लाख के नकली नोटों के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर को मालेगांव में मुंबई आगरा रोड पर स्थित होटल ए वन सागर के पास दो लोग संगदिग्ध हालात में पुलिस के हत्थे चढ़े. जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास एक बैग से 10 लाख के नकली नोट बरामद हुए. यह जानकारी नासिक के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने दी.
आरोपी मालेगांव से हुए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के बुराहनपुर जिले के निवासी नजीम अकरम मोहम्मद अयूब अंसारी और मोहम्मद जुबेर अशरफ अंसारी के रूप में हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है. जैसे ही महाराष्ट्र में जुबेर अंसारी को गिरफ्तार किया गया, तो खबर सोशल मीडिया के जरिए खंडवा के ग्राम मछोंडी रैयार तक भी आ गई. जैसे ही यहां के लोगों ने इस खबर को देखा, तो उन्हेंने जुबेर को पहचान लिया, क्योंकि जुबेर ग्राम मछोंडी रैयार की एक मस्जिद में पिछले तीन महीने से नमाज पढ़ा रहा था.
लोगों ने पुलिस में जाकर की जांच की मांग
ग्रमीणों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आपस में चर्चा कर इस बात की सूचना खंडवा पुलिस को दी कि जुबेर हमारे गांव में नमाज पढ़ाने का काम करता है, लेकिन उसे महाराष्ट्र पुलिस ने नकली नोट मामले में गिरफ्तार किया है. आप आए और जुबेर जहां रहता है, उस घर की तलाशी लें, ताकि अगर कुछ छुपा हो, तो उसका पर्दाफाश हो सके.
पुलिस ने बरामद किए नोटों से भरे बैग
पहले पुलिस ने इसे हल्के में लिया, लेकिन जब पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर चल रही खबर की क्लिप देखी, तो तुरंत जुबेर के कमरे पर छापा मारा. जहां से खंडवा पुलिस ने 5 सौ रुपये की गाड्डियों से भरे दो बैग बरामद किए. वहीं, एक बैग से नोट काटने का कटर भी मिला. यह जानकारी खंडवा के एडिशनल एसपी महेंद्र तराणेकर ने दी.
ये भी पढ़ें- CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !
अब पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये नोट कहां-कहां खपाए गए हैं. इस नकली नोट गिरोह के तार कहां से जुड़े हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी मौलाना जुबेर के रूम को सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- CG Politics: नक्सलियों और सरकार के बीच हुई गुप्त डील, पीसीसी अध्यक्ष बैज का सनसनी खेज आरोप