विज्ञापन

CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !

Chhattisgarh News: दुर्ग के कातुलबोड क्षेत्र का रहने वाला ड्राइवर राजकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस परेशानी के बारे में उसने पाटन निवासी अपने दोस्त राजू को बताया. राजू ने उसकी बात सुनकर उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया. छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई. मंदा पासवान ने प्रार्थी (राजकुमार) को बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ा सकती है. इसी बहकावे में आकर 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय हुई.

CG News: तंत्र-मंत्र के जरिए एक लाख से 100 करोड़ बनाने चला था शख्स, पूजा में बैठते ही हो गया कांड !

Fraud News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ाने के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठगी करने वाले आरोपी बाकायदा कार में सवार होकर महाराष्ट्र से दुर्ग पहुंचे थे. आरोपियों ने प्रार्थी से पूजा के सामान के नाम पर एक लाख रुपये मांगे, जिसके बाद उन्होंने मटकी, धूप, दीप सहित तंत्र-मंत्र के कई सामान खरीदे और पूजा की तैयारी शुरू की. लेकिन, पूजा शुरू करने से ठीक पहले आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए. जैसे ही प्रार्थी सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. यह जानकारी दुर्ग के एएसपी सुखनंदन राठौर ने दी.

ऐसे फंसा जाल में

दरअसल, दुर्ग के कातुलबोड क्षेत्र का रहने वाला ड्राइवर राजकुमार जायसवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस परेशानी के बारे में उसने पाटन निवासी अपने दोस्त राजू को बताया. राजू ने उसकी बात सुनकर उसे महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया. छोटू ने फिर राजकुमार की बात मुख्य आरोपी मंदा पासवान से करवाई. मंदा पासवान ने प्रार्थी (राजकुमार) को बताया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे को 100 गुना बढ़ा सकती है. इसी बहकावे में आकर 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदलने की डील तय हुई.

ऐसे लगाया चूना

महिला के झांसे में आकर प्रार्थी तैयार हो गया और दोनों के बीच 1 नवंबर, यानी एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने का समय तय हुआ. तय दिनांक को महिला अपने कहे अनुसार तीन लोगों के साथ दुर्ग पहुंची. तंत्र-मंत्र की पूजा के लिए उसने एक लाख रुपये की मांग की, जो प्रार्थी ने अपने मालिक से उधार लेकर महिला को दे दिए. इसके बाद पुलगांव थाना क्षेत्र के एक मकान में पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थी से कहा कि सिंदूर नहीं है, जाकर लेकर आइए. जब तक प्रार्थी सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी कार में बैठकर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए.

आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

प्रार्थी जब लौटा तो उसे ठगी का एहसास हुआ. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की और शिवनाथ नदी के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल डकैती कांड के भी आरोपी हैं, जिनमें से एक अमरदीप फरारी काट रहा था. आगे की पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें- MP Congress: पचमढ़ी में शुरू हुई कांग्रेस की 10 दिन की पाठशाला, बूथ मैनेजमेंट समेत सीखाए जाएंगे ये गुर

ये लोग लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर पूजा में बैठाते और कहते कि “अगर पूजा के बीच में उठे तो पैसा नहीं बढ़ेगा.” इसी दौरान वे पूजा के बहाने पहले से ली हुई रकम लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों से एक अर्टिगा कार, सात मोबाइल फोन और एक लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- CG Politics: नक्सलियों और सरकार के बीच हुई गुप्त डील, पीसीसी अध्यक्ष बैज का सनसनी खेज आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close