विज्ञापन

एक लाख दो, चार लाख लो... गैंग के पास मिले नोट ही नोट, इंदौर में ऐसे चल रहा था फेक करेंसी का कारोबार

Fake Currency Racket: इंदौर पुलिस ने एक नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनके पास से 40 लाख रुपये के नकली नोट और 8 हजार रुपये के असली नोट जब्त किए हैं.

एक लाख दो, चार लाख लो... गैंग के पास मिले नोट ही नोट, इंदौर में ऐसे चल रहा था फेक करेंसी का कारोबार
नकली नोट

Fake Currency Gang: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नकली नोटों की खरीद-फरोख्त करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां की पलासिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर नकली नोट बेचने वालों से कुल 40 लाख रुपए के नकली नोट और 8 हजार रूपये के असली नोट जब्त करने में सफलता हासिल की है.

दरअसल, थाना पलासिया पुलिस की सायबर डेस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्स्ऐप, पर देश विरोधी गतिविधियों के संबंध में सतत निगाह रखी जा रही थी. सायबर डेस्क को एक विज्ञापन की जानकारी लगी जिसमें सोशल मीडिया पर नकली नोट की खरीद-फरोख्त वाली गैंग सक्रिय है.

विज्ञापन देखने के बाद पुलिस हुई सक्रिय

पुलिस द्वारा गैंग को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम गठित की गई. वहीं पुलिस ने विज्ञापन के अनुसार नकली नोट की जानकारी निकाली और मोबाइल नंबर के माध्यम से  व्हाट्सऐप से व्यक्ति ने मैसेज कर नकली नोट लेकर आना स्वीकार किया. इसमें 1 लाख के बदले 4 लाख रुपये के नोट देने की बात की गई. वहीं पुलिस द्वारा जैसे ही आरोपी नकली नोट लेकर थाना क्षेत्र में पहुंचे पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी प्रथमेश येवतकर और दीपक कौशल को गिरफ्तार किया. इनके पास से 40 लाख रुपए के 500 नकली नोट और 8 हजार के असली नोट पुलिस ने जब्त किए हैं.

पूछताछ में बड़ा खुलासा 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों से फेसबुक विज्ञापन के नाम पर संपर्क कर धनराशि ऐंठने के लिए फर्जी नकली नोट बंडल में रखकर ऊपर से असली नोट लगाकर देते थे. बहरहाल पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- यहां मेडिकल कॉलेज खोल कर भूल गई सरकार, 5 वर्ष बाद भी डॉक्टरों के 45% पद पड़े हैं खाली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close