विज्ञापन

'वर्दी' दिखाकर लाखों की ठगी, खुद को पुलिसवाला बताकर, लोगों को ऐसे लगाया चूना, ये रही पूरी कहानी

Ujjain News: उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने इस ठग के बारे में बताया कि लोगों के काम कराने, नौकरी लगवाने, प्राधिकरण सीईओ से अच्छी पहचान होने का दावा कर प्लाट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा. पिछले डेढ़-दो साल में विशाल द्वारा 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए की ठगी की जानकारी सामने आई है.

'वर्दी' दिखाकर लाखों की ठगी, खुद को पुलिसवाला बताकर, लोगों को ऐसे लगाया चूना, ये रही पूरी कहानी

Fraud Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस (Ujjain Police) ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आरक्षक (Constable) बताकर ठगता (Fraud) था. आरोपी ने अब तक 14 लोगों से प्लाट दिलाने और ट्रांसफर के नाम पर करीब 34 लाख रुपए हड़प लिए. मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी (Ujjain SP) प्रदीप शर्मा ने 10 हजार रुपए ईनाम दिया है. ग्राम जगोटी हाल मुकाम देवास निवासी विशाल उर्फ लखन ने आरक्षक बनने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर वर्दी बनवाकर शाजापुर से नकली आईडी कार्ड (Fake Police ID Card) बनवाया और खुद को आरक्षक बताकर ठगने लगा.

कैसे हुआ खुलासा?

मामले का खुलासा उस समय हुआ जब नागझिरी निवासी निलेश चौहान ने नवम्बर में राघवी थाना शिकायत दर्ज की. बताया कि विशाल ने अच्छी कॉलोनी में प्लाट दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये हड़प लिये, लेकिन प्लाट नहीं दिलवाया. इस पर पुलिस ने 40 दिन तक खोजबीन की तो पता चला विशाल ने 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपए ठगे हैं. नतीजतन पुलिस ने सोमवार को विशाल को गिरफ्तार कर वर्दी, नकली कार्ड ओर हजारों रूपए जब्त किए है.

अफसरों के नाम पर बनाया शिकार : SP

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी ने शाजापुर के फोटो स्टूडियो से नकली पुलिस आयडी बनवाकर कहीं से वर्दी खरीदी उसके बाद अपने एक पुलिसकर्मी मित्र की रायफल लेकर फोटो खिंचवाया. इसके बाद उसने अपना फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को प्रलोभन देकर ठगी की घटना को अंजाम देने लगा. लोगों के काम कराने, नौकरी लगवाने प्राधिकरण के सीओ से अच्छी पहचान दावा करके प्लाट दिलाने के नाम पर अलग अलग लोगों से ठगी करता रहा.

होमगार्ड बनकर सीखे थे तरीके

विशाल ने 2016 के सिंहस्थ में होमगार्ड में अस्थाई तौर पर 4 माह काम किया था. इसी दौरान पुलिस वालों के तौर-तरीके सीखे और कुछ अफसरों से पहचान कर ली. सिंहस्थ के बाद जब नौकरी नहीं रही तो खुद को पुलिस वाला बताने लगा. ज्यादातर समय वर्दी में रहता. कभी खुद को एसआई और डीएसपी बताता तो कभी पीएचक्यू में तैनात होना. पिछले डेढ़ दो साल से में 14 लोगों से ठगी कर अपना 11 लाख रुपए का लोन भी चुकाया. फ़िलहाल ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस रिमांड में लिया गया है. जो चौदह लोगों का नाम बताया गया, उन सभी को तलब किया जा रहा।. इस मामले में शाजापुर के स्टूडियो वाले को भी आरोपी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Bull Fight : सांड से भिड़ना पड़ा गया भारी, मौके पर हुई मौत, देखिए Viral Video

यह भी पढ़ें : दिव्यांगता को लगेंगे पंख, दिव्यांग बच्चे हवाई जहाज से आज करेंगे जबलपुर से इंदौर की यात्रा

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: कहां किस वर्ग से बनेंगे महापौर व अध्यक्ष? आज फाइनल हो जाएगी आरक्षण प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : HMPV Outbreak: अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ी, कोविड के बाद अब इस वायरल ने मचाई दहशत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close