Explosive material seized: छिंदवाड़ा पुलिस ने गुलाबरा क्षेत्र के एक रिहायशी मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. पुलिस ने आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान जाहिद के घर से 202 छोटे, 2 बड़े डायनामाइट और तार का एक बंडल बरामद हुआ है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास ब्लास्टिंग का लाइसेंस है, लेकिन उसने विस्फोटक भंडारण के सख्त नियमों का उल्लंघन करते हुए सामग्री को अपने घर में रखा था, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा था. पुलिस ने जाहिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया है.