Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार की धरती पर शुरू हुआ लोकतंत्र का महायुद्ध NDA की प्रचंड जीत के बाद थम गया है. 24.3 करोड़ की आबादी वाले बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव 2025 में इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 67.13 फीसदी मतदान किया, इन मतदाताओं का झुकाव NDA की ओर रहा. इसका नतीजा यह रहा कि 14 नवंबर 2025 को मतगणना में आई NDA की सुनामी ने देशभर के लोगों को चौंका दिया है JD(U) अकेले 85 सीटों पर बढ़त (जीत) के साथ आगे है, वहीं BJP 90 सीट के साथ बड़े भाई की भूमिका में नजर आ रही है. NDA के अन्य सहयोगियों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है.
वहीं, महागठबंधन (RJD-Congress-Left) की बात करें, तो एक तरह से इसका सफाया हो गया है. गठबंधन सिर्फ 32 सीटों पर सिमटा नजर आ रहा है. तेजस्वी यादव की RJD 26 सीट, कांग्रेस महज पांच पर जीत दर्ज करते दिख रही है. महागठबंधन के अन्य सहयोगियों का हाल भी कुछ ऐसा ही है.
Bihar Election Result PM Modi Live: कांग्रेस में हो सकता है बड़ा विभाजन, पीएम मोदी बोले
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप सोचिए आज एक चुनाव में हमें जितनी सीटें मिली हैं उतनी कांग्रेस को 6 चुनाव में नहीं जीती. कांग्रेस की राजनीति का आधार विरोध करना है, संसद का समय बर्बाद करना, कभी ईवीएम पर सवाल, कभी चुनाव आयोग को गाली. कभी वोट चोरी को मनगढ़ंत झूठा आरोप, जाति धर्मन के आधार बांटना देश को दुश्मनों को आगे लाना, कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक सोच नहीं है, आज कांग्रेस बहुत गंभीरता के साथ कहता हूं- आज की कांग्रस मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस यानी एमएमसी बन गई है. कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसीलिए अब कांग्रेस के भीतर भी एक अलग धड़ा पनप रहा है. जो इस नेगेटिव राजनीति से असहज है. जो कांग्रेस के नामदार हैं, जो कांग्रस को लेकर चल रहे हैं उनके खिलाफ घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही है. हो सकता है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो. कांग्रेस के जो सहयोगी दल हैं वो भी समझने लगे हैं कांग्रेस सबको एकसाथ डुबो रही है, आपको याद होगा इसीलिए मैं उनको बिहार चुनाव में कहा था तालाब में डुबकी लगाकर बिहार में चुनाव में खुद डूबने और दूसरों को डुबोने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबर Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
Bihar Election Result PM Modi Live: पीएम मोदी बोले- जनता के मतदाता सूची के शुद्धिकरण को समर्थन दिया
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया है. लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर मतदाता का उसकी अहमियत होती है. उसका हक होता है कि वह पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूचीकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़े शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह से शुद्धिकरण हो सके.
Bihar Election Result PM Modi Live: बिहार ने नया MY फॉर्मूला बनाया
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों एक पुरानी कहावत है कि लोहा लोहे को काटता है, बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था. लेकिन, आज की बिहार की जीत ने एक नया सकारात्मक MY फॉमूला दिया है, ये महिला और यूथ है.
Bihar Election Result PM Modi Live जंगलराज वाले अब कभी वापस नहीं आएंगे, लाेगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार चुनाव में जब मैं जंगल राज की बात करता था तो आरजेडी के लोग कभी विरोध नहीं करते थे, लेकिन कांग्रेस वालों को बहुत चुभता था. अब वह वापस कभी नहीं आएगी. बिहार के लोगों ने एक समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था और लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Bihar Election Result 2025 Live: पीएम मोदी बोले- बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया
पीएम मोदी ने भारत माता की जयकारे के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने कहा- बिहार की जीत पर जय छठी मैया के तीन बार जयकारे लगवाए और फिर कहा कि बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है.
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार के लोगों ने विकास पर मुहर लगाई- जेपी नड्डा बोले
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह जनादेश, यह नतीजे दिखाते हैं कि यह सुनामी है. इस सुनामी ने साफ कर दिया है कि चाहे बिहार की जनता हो या देश की जनता, उन्होंने प्रधानमंत्री पर अपना विश्वास जताया है, विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. यह चुनाव स्पष्ट रूप से विकास बनाम जंगलराज के बीच था. लोगों ने विकास पर मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सक्रिय सरकार है. डबल इंजन सरकार को स्पष्ट जनादेश देकर बिहार की जनता ये सुनामी लाई है.
Bihar Election Result 2025 Live: पीएम मोदी का मखाना की माला पहनाकर किया गया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्हें माखाने से बनी माला पहनाई गई.
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया। <a href="https://t.co/r1dhOWfr3y">pic.twitter.com/r1dhOWfr3y</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1989325986761158934?ref_src=twsrc%5Etfw">November 14, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Bihar Election Result 2025 Live: BJP ऑफिस पहुंचे PM मोदी, गमछा हिलाकर कार्यकर्ताओं का किया अभिनंदन
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंच गए है. कार से उतरने के बाद पीएम पीएम मोदी ने गमछा हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. बता दें कि इससे पहले बिहार में सिमरिया पुल के उद्घाटन के दौरान भी गमछा हिलाया था. बिहार में गमछा हिलाया एक रौले का प्रतीक माना जाता है.
Bihar Election Result 2025 Live: दिल्ली BJP मुख्यालय पहुंचे अमित शाह, कुछ देर में आएंगे PM मोदी
बिहार में एनडीए की तूफानी जीत का जश्न देशभर में देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में भी भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पर भाजपा के सभी बड़े नेताओं का जमावड़ा होने लगा है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पार्टी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर बाद पीएम मोदी भी यहां पहुंचने वाले हैं.
Bihar Election Result 2025 Live: एनडीए की प्रचंड जीत, BJP मुख्यालय पहुंच रहे PM मोदी
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है. इस जीत पर संबोधन के लिए पीएम मोदी कुछ ही देर में भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहां कई केंद्रीय मंत्री के साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद है. यहां पीएम मोदी बिहार जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
Bihar Election Result 2025 Live: रोहतास जिले की 7 में 6 सीटों पर NDA का कब्जा
रोहतास जिला में सात विधानसभा सीटे हैं, इनमें से 6 पर NDA ने कब्जा जमा लिया है, सिर्फ एक 1 सीट महागठबंधन की जीत हुई है.
किस सीट से कौन जीता?
नोखा विधानसभा से नागेंद्र चंद्रवंशी विजयी.
करगहर विधानसभा से वशिष्ठ सिंह को जीत हुई है.
काराकाट विधानसभा से महागठबंधन समर्थित CPI-ML प्रत्याशी अरुण सिंह ने जीत दर्ज की.
डेहरी विधानसभा से राजीव रंजन उर्फ़ सोनू सिंह ने जीत दर्ज की.
दिनारा विधानसभा से RLM प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह को जीत मिली.
सासाराम विधानसभा से RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता विजयी.
चेनारी (SC) विधानसभा से LJP(R) प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम विजयी.
एक क्लिक पर पढ़ें ये खबर... Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?
Bihar Election Result 2025 Live: खेसारी लाल हारे, महागठबंधन के खाते में मरहौरा, गरखा और परसा सीट
छपरा से भाजपा से छोटी कुमारी क़ी जीत, राजद के खेसारी लाल यादव हारे
मांझी से जदयू के रणधीर कुमार सिंह जीते, सीपीआईएमएल के सत्येंद्र यादव हारे
तरैया से भाजपा जनक सिंह जीते रजत के शैलेंद्र प्रताप हारे
अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार उस्मान 2 जीते रजत के सुनील राय हारे
सोनपुर विनय सिंह जी के राजद के रामानुज प्रसाद हारे
एकमा से जदयू के मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह जीते राजद के श्रीकांत यादव हरे
बनियापुर से भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह जीते रजत प्रत्याशी चांदनी देवी हरि
मरहौरा से राजद के जितेंद्र कुमार राय जीते जैन स्वराज के अभय सिंह हरे
परसा से करिश्मा यादव जीती जदयू के छोटे लाल राय हारे
गरखा से रजत के सुरेंद्र राम जीते लोजपा के सीमांत मृणाल हारे
Bihar Election Result 2025 Live: औरंगाबाद जिले की छह सीटों का हाल ?
गोह से राजद के अमरेंद्र कुशवाहा जीते.
ओबरा से लोजपा के प्रकाश चंद्रा जीते.
नबीनगर से जेडीयू के चेतन आनंद आगे.
कुटुंबा से हम उम्मीदवार ललन भुईयां जीते,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हराया.
औरंगाबाद से भाजपा के त्रिविक्रम नारायण सिंह जीते.
रफीगंज से जदयू के प्रमोद सिंह आगे.
Bihar Election Result 2025 Live: सुशासन की जीत हुई. बिहार की जीत पर PM मोदी बोले
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर PM नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने एक्स पर सोशल मीडिया पर लिखा- सुशासन की जीत हुई है. एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है. लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">सुशासन की जीत हुई है।<br><br>विकास की जीत हुई है।<br><br>जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।<br><br>सामाजिक न्याय की जीत हुई है।<br><br>बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें…</p>— Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1989296084108423488?ref_src=twsrc%5Etfw">November 14, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Bihar Election Result 2025 Live: खेसारी बोले- मुझे ईशवर पर भरोसा, किसी और पर नहीं
बिहार चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 5015 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस नतीजे पर उन्होंने कहा- लोग बहुत अच्छे हैं. वे कभी बुरे नहीं होते, मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा... जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा. मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं. एक क्लिक पर पढ़ें ये खबर...
Bihar Election Result 2025 Live: दरभंगा विधानसभा सीट पर BJP को जीत
दरभंगा क्षेत्र के नतीजे घोषित हो गए हैं. यहां Sanjay Saraogi को जीत मिली है. दूसरे स्थान पर VIP उम्मीदवार Umesh Sahani हैं, जिन्हें 28167 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
Bihar Assembly Election Results LIVE: मुकेश सहनी का बड़ा बयान, बताई ये बड़ी वजह
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA को मिली जीत पर महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी का प्रतिक्रिया आई है. मुकेश सहनी ने बीजेपी और जेडीयू को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'जनादेश का सम्मान करते हैं, आनेवाले समय में मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में दो ही परिणाम होते हैं, हार या जीत, वो जीते हैं, हम हारे हैं. NDA की जीत पर उन्होंने कहा महिला का वोट नीतीश जी को प्राप्त हुआ, ये हमें दिख रहा है. 10 हजार रुपये के लिए उनको वोट दिया गया है. नीतीश जी ने महिलाओं के लिए काम किया है.
तेजस्वी तुमसे न हो पाएगा... बिहार में NDA की दहाड़ के बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़
बिहार चुनाव में NDA ने लहरिया कट बाइक चला दी है. एनडीए की दहाड़ से विपक्ष में बैठा महागठबंधन पूरी तरह अवाक रह गया है. इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. चलिए आपको भी ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं.
1. तेजस्वी तुमसे न हो पाएगा... बिहार में NDA की दहाड़ के बाद सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़
2. इनकी कोई खबर मिली कि नहीं... इनका क्या हुआ बिहार चुनाव में कोई बताएगा.
3. बिहार की एक खासियत है, जब जब आपको लगता है आप बिहार को समझ गए हैं,
बिहार आपको झटका देता है..!
बिहार में NDA की सुनामी के पीछे अमित शाह का 'पंचतंत्र'
1. बागियों को मनाने का 'स्ट्रैटजिक साइलेंट' अभियान
2. LJP और JDU के बीच समन्वय सुनिश्चित किया
3. गठबंधन की गांठ मजबूत की, NDA को एकजुट किए रखा
4. प्रवासी कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क
5. वोट शेयरिंग की माइक्रो-प्लानिंग
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA 209 सीटों पर आगे, 27 सीटों पर ही लड़खड़ा गई MGB
अब तक की रुझानों में एनडीए 209 सीटों पर आगे है. वहीं MGB 27 सीटों पर ही लड़खड़ा गई. इस रुझान में RJD 24 सीटों पर आगे चल रही है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के हाथ से भी विधायकी निकलती दिख रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA की जीत की ये 10 बड़ी वजह, यहां देखिए
1. ब्रांड मोदी का 'अभेद्य कवच' और 'डबल इंजन' की अपील
2. NDA की 'कुशल नेतृत्व' पर मुहर
3. 'समय पर' सीटों की घोषणा
4. 'जीविका दीदी' फैक्टर: महिलाओं का मौन समर्थन
5. महागठबंधन में 'सीट बंटवारे की खींचतान' और देरी
6. BJP का मजबूत बूथ प्रबंधन और कैडर की सक्रियता
7. अति-पिछड़ा और महादलितों का अटूट साथ
8. जंगलराज बनाम सुशासन का नैरेटिव वॉर
9. लाभार्थियों का विशाल वर्ग और सीधा फ़ायदा
10. बिहार के वोटिंग बिहेवियर में बदलाव
Election Results 2025 LIVE Updates: कौन जीता... कौन हारा, यहां देखिए पूरी लिस्ट
अलौली विधानसभा सीट से जदयू के रामचन्द्र सदा जीते
टिकारी से आरजेडी के अजय कुमार डांगी जीते
बांकीपुर से नितिन नबीन जीते
दरभंगा से बीजेपी के संजय सरावगी जीते
कटिहार से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद जीते
किशनगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार मौहम्मद कमरुल हुदा जीते
Tikari assembly seat Result 2025: टिकारी विधानसभा सीट से हम प्रत्याशी अनिल कुमार हारे, RJD उम्मीदवार अजय कुमार डांगी जीते
टिकारी विधानसभा सीट से हम प्रत्याशी अनिल कुमार को RJD के उम्मीदवार अजय कुमार डांगी ने लगभग 1700 मतों हराया
Election Results 2025 LIVE Updates: जीत के बाद भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने क्या कहा?
दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने कहा, "मुझे जिताने के लिए मैं दानापुर के महान मतदाताओं को नमन करता हूं. ये उनकी जीत है, मेरी नहीं. बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन को बंपर वोटों से आशीर्वाद दिया है... कहीं कोई बाहुबली नहीं है. सिर्फ़ 'जनबल' है... मैं दानापुर की जनता को मुझ पर और नीतीश कुमार पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. हम पूरी लगन से दानापुर की जनता के लिए काम करेंगे..."
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA से ये उम्मीदवार जीते
सीतामढ़ी से सुशील कुमार पिंटू जीते,
केवटी में बीजेपी के मुरारी मोहन झा जीते
दरभंगा से बीजेपी उम्मीदवार Sanjay Saraogi की जीत
केसरिया विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार शालिनी मिश्रा की जीत
Election Results 2025 LIVE Updates: तारापुर से जीते सम्राट अशोक चौधरी
तारापुर से जीते सम्राट अशोक चौधरी, 30 हजार 830 मतों से जीते
अखिलेश यादव के ट्वीट पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'आज के नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी का राजनीतिक भविष्य पूरी तरह अंधकारमय हो गया है... हम कह रहे हैं कि हमने मगध जीता है, हम अवध और 2027 में उत्तर प्रदेश जीतने वाले हैं... हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए काम करते हैं और यह भरोसा पूरे देश और बिहार ने महसूस किया है. बिहार ने सभी प्रकार की परिस्थितियों से ऊपर उठकर एनडीए का समर्थन किया है..."
ssembly Election Results Live: 11वें राउंड में पिछड़े तेजस्वी यादव
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव और सतीश कुमार यादव के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. 11वें राउंड की गिनती के बाद सतीश कुमार ने 4829 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां 30 राउंड की गिनती होनी है.
हालांकि यह सीट तेजस्वी के हाथों से खिसकती दिख रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लेकर आए-तारकिशोर प्रसाद
चुनावी रुझानों पर पूर्व डिप्टी सीएम और कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "हम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चुनाव में उतरे. सीएम के नेतृत्व और पीएम के मार्गदर्शन में हमने बिहार को लगातार बदला है. हम बिहार के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लेकर आए. इसलिए स्वाभाविक है कि मतदान में इसका असर दिखाई दिया. यह अस्वाभाविक नहीं है. हमने 225 सीटों का लक्ष्य रखा था,
रुझानों को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी जीत में और सीटें जुड़ सकती हैं..."
Election Results 2025 LIVE Updates: महिला-समर्थक नीतियों ने CM नीतीशको दिलाई ऐतिहासिक जीत
बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक प्रभुत्व महिला-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों पर उनके रणनीतिक फोकस की वजह से है, जिसने 2025 के विधानसभा चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) और एनडीए की व्यापक सफलता में निर्णायक भूमिका निभाई.
वोटिंग के दिनों में महिला मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए उत्सुकता से इंतजार करती देखी गईं. पुरुष वोटर्स से ज्यादा महिलाएं नजर आईं. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78 रहा, जो ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं पुरुष मतदाता का प्रतिशत 62.98 प्रतिशत है.
महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी ने नीतीश कुमार की सरकार के पक्ष में पलड़ा झुका दिया. दरअसल, प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से करीब दो दशकों से चल रही लक्षित योजनाओं के प्रति मतदाताओं की प्रतिक्रिया को दर्शाता है.
Election results 2025: क्या NOTA फेर देगा तेजस्वी की उम्मीदों पर पानी?
राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. मुख्यमंत्री बनने का सपना तो पहले ही टूट चुका है. अब विधायकी भी हाथ से जाती दिख रही है. जदयू के सतीश कुमार यादव 3230 वोटों से आगे निकल चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि राघोपुर सीट पर NOTA पर भी बटन दब रहे हैं. अब तक 1160 लोग नोटा का बटन दबा चुके हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: पटना में अनंत सिंह के आवास पर जश्न का माहौल
पटना में अनंत सिंह के आवास पर जश्न का माहौल
Election Results 2025 LIVE Updates: बिहार की जनता का मोदी-नीतीश पर भरोसा-सांसद मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "इस जीत का कारण पूरी तरह से बिहार की जनता का मोदी-नीतीश पर भरोसा है. यह मोदी-नीतीश से उम्मीद और भरोसे की जीत है... बिहार के पांडव अद्भुत हैं, 5 दलों का ये गठबंधन असाधारण है..."
#WATCH | #BiharElection2025 | Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "The reason for this victory is solely the trust of Bihar's people in Modi-Nitish. This is a victory of trust, hope from Modi-Nitish... Bihar's Pandavas are amazing; this alliance of 5 parties is extraordinary..." pic.twitter.com/J4BOezJ2L4
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Bihar Election Results: पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाते जेडीयू कार्यकर्ता
पटना में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाते जेडीयू कार्यकर्ता
JD(U) workers celebrate outside party office in Patna
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/9yz8JU5sL5#JDUworkers #celebrate #BiharElection2025 #BiharElections #Bihar #BiharAssemblyPolls #BiharAssemblyElectionResults pic.twitter.com/VwQbM5TvRU
Bihar Assembly Election Results LIVE: तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें
राघोपुर विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. 2 बार के विधायक तेजस्वी यादव सुरक्षित मानी जाने वाली सीट से पिछड़ गए हैं. सतीश कुमार यादव ने 3200 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: भाजपा समर्थकों में जश्न का माहौल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर भाजपा समर्थक नाच-गा रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. एनडीए 200 सीटों पर आगे चल रहा है (भाजपा 91, जदयू 79, लोजपा (रालोद) 22, हम 5, रालोद 3). फिलहाल मतगणना जारी है.
#WATCH | Patna, Bihar: Supporters of the BJP sing, dance and celebrate as NDA continues its comfortable lead in #BiharAssemblyElections.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
NDA leading on 197 (BJP 89, JDU 79, LJP(RV) 21, HAMS 4, RLM 4). Counting of votes underway. pic.twitter.com/REyHGQMWqh
Election Results: रोमांचक हुआ राघोपुर का मुकाबला, तेजस्वी यादव फिर पीछे
रुझानों में तेजस्वी यादव फिर से पीछे हो गए हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: मोकामा से JDU की प्रत्याशी अनंत सिंह जीते
मोकामा से JDU की प्रत्याशी अनंत सिंह जीते. वीणा देवी को 29 हजार 710 वोटों से हराया
Assembly Election Results LIVE : 200 के पार पहुंची NDA, MGB की ऐतिहासिक हार
रुझानों में बड़ी बढ़त बनाते हुए NDA 200 के पार पहुंच गई है. इस रुझान में एनडीए 201 सीटों पर आगे है. वहीं MGB ऐतिहासिक हार की ओर है. इस रुझान में MGB 36 सीटों पर आगे है. अगर आरजेडी की बात करें तो वो 27 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर और CPM 1 सीट पर आगे है.
Assembly Election Results LIVE : न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे
न भूतो न भविष्यति..नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे .... JDU ने सोशल मीडिया हैंडल पर किया पोस्ट
Bihar Assembly Election Results LIVE: बिहार चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की हत्या का जनाजा-कांग्रेस
बिहार चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस का हमला. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, 'चुनाव आयोग ने सत्तापक्ष से मिलकर चुनाव लड़ा, मॉडल कोड के बावजूद महिलाओं को ₹10,000 ट्रांसफर किया गया. बिहार में SIR से लाखों वोट काटे गए. बिहार चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की हत्या का जनाजा.
लालू प्रसाद यादव की वेशभूषा में भाजपा मुख्यालय पहुंचे इन्फ्लुएंसर रतन रंजन, कहा- 'वो दौर देखा है जब वहां 'लालटेन सरकार' थी'
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की वेशभूषा धारण करके तीर (जदयू का चुनाव चिह्न) और लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) लेकर भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
वो कहते हैं, "मैं बिहार के वैशाली का रहने वाला हूं. हमने वह दौर देखा है जब वहां 'लालटेन सरकार' थी. वहां जो विकास हुआ है - उसमें तब और अब में बहुत अंतर है... बिहार की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है... महागठबंधन की विचारधारा सनातन विरोधी है. इसलिए, हमारी विचारधारा उनसे मेल नहीं खाती..."
#WATCH | #BiharElection2025 | Delhi: A social media influencer, Ratan Ranjan, dresses up as RJD chief Lalu Prasad Yadav and carries an Arrow (JDU symbol) and Lantern (RJD symbol) to the BJP HQ.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
He says, "...I belong to Vaishali in Bihar. We have seen the era when there was… pic.twitter.com/ppLH7FD0mm
Assembly Election Results Live: 200 सीटों के करीब पहुंची NDA
बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने फिर से परचम लहराया है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 199 सीटों पर बढ़त हासिल की है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा ने दोपहर 1:15 बजे तक 90 सीटों पर बढ़त बनाए रखी, जो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इसके अलावा भाजपा की सहयोगी जदयू 81 सीटों पर आगे रही.
एनडीए के अन्य घटक दलों में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 21, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 4 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को तीन सीटों पर बढ़त मिली.
Bihar Assembly Election Results LIVE: मोदी जी के नेतृत्व में बिहार और देश एक बार फिर आगे बढ़ेगा-उप मुख्यमंत्री अरुण साव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतों की गिनती जारी है. रुझानों में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर है. इस बढ़त के बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बिहार और देश एक बार फिर आगे बढ़ेगा.
Bihar Assembly Election Results LIVE: सीवान से भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय आगे
सीवान से भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय आगे हैं.
Bihar Assembly Election Results 2025 LIVE : गया टाउन से प्रेम कुमार आगे
गया टाउन से प्रेम कुमार (18971) वोट से आगे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में जश्न का माहौल
बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने के कारण पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में जश्न का माहौल जारी है.
#WATCH | Bihar: Celebrations continue at the JD(U) office in Patna as NDA continues its comfortable lead in #BiharElections. pic.twitter.com/Ti0E3vyIji
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Bihar Assembly Election Results LIVE : 1273 वोटों से पीछे हैं तेजस्वी यादव
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 1273 वोटों से पीछे चल रहे हैं. जब से मतगणना शुरू हुई है, तब से पहली बार तेजस्वी पिछड़े हैं. राघोपुर सीट से बीजेपी के सतीश कुमार 12230 वोट हासिल कर लीड बनाए हुए हैं.
Bihar Election 2025: बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण-सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा. यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं बस उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है..."
Bihar election: एनडीए की भारी जीत तय
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत तय है, जबकि महागठबंधन इस अहम चुनाव में बुरी तरह हार गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्ते आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं. रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं.
Bihar election:आरजेडी के उम्मीदवार मटिहानी से बोगो सिंह 11518 वोटो से आगे
मटिहानी विधानसभा सीट से आरजेडी से नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह 28270 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. जेडीयू के राज कुमार सिंह को अब तक 16752 मिले हैं. बोगो सिंह 11518 वोटो से आगे हैं.
Bihar Assembly Election Results 2025 LIVE : NDA को छप्परफाड़ वोट मिले
बिहार में NDA ने गर्दा उड़ा दिया है. नीतीश-BJP की जोड़ी बिहार में दूसरी सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. 2010 के उस स्वप्निल प्रदर्शन की ओर जब गठबंधन ने 206 सीटें जीती थीं. NDA को मगध और भोजपुर में छप्परफाड़ वोट मिले हैं.
भोजपुर की बात करें तो साढ़े 11 बजे के रुझानों में पिछले बार के मुकाबले 22 ज्यादा सीटों के साथ NDA 33 सीटों पर आगे हैं. मगध में 17 सीटों के फायदे के साथ वह 34 सीटों पर आगे है.
तिरुहत को छोड़कर एनडीए की बाकी सभी पांच अंचलों में एक तरह की सूनामी चली है. अंग का किला जीता. मिथिलांचल में भी जादू चला और तो महागठबंधन के गढ़ कहे जाने वाले सीमांचल को भी एनडीए भेदने में सफल रहा है. सीमांचल में एनडीए को 2020 के मुकाबले आठ सीटें ज्यादा मिलती दिखाई दे रही हैं.
Election Results: बांकीपुर से मंत्री नितिन नबीन आगे
बख्तियारपुर से लोजपा (रामविलास) के अरुण कुमार आगे हैं, जबकि दीघा से भाजपा के संजीव चौरसिया ने बढ़त बनाई है. बांकीपुर से मंत्री नितिन नबीन आगे है. कुम्हरार से भाजपा के संजय कुमार 16 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की लहर चल रही है- CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "ये रुझान वाकई उत्साहजनक हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद से एक नई तरह की विकासोन्मुखी राजनीति देखी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीनों लोकसभा चुनावों में भारी जीत के साथ, एनडीए ने दिल्ली में भी अपनी पकड़ बनाई और एक सरकार के रूप में अपनी विश्वसनीयता स्थापित की. इसी क्रम में तीसरी बार राज्य के चुनाव नज़दीक आ रहे हैं और बिहार भी इसी कड़ी में शामिल हो गया है. पहले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार. यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की लहर चल रही है... मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूरे एनडीए गठबंधन को बधाई देता हूं.."
#WATCH | Bhopal, MP: #BiharElection2025, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "These trends are indeed encouraging. Under the Prime Minister's leadership, the country has witnessed a new kind of development-oriented politics since 2014. With a landslide victory in all three Lok… pic.twitter.com/IWgoth2tzA
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Bihar election: पटना में एनडीए आगे, मंत्री नितिन नबीन ने बड़ी बढ़त बनाई
बिहार विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बनाई है. पटना जिले की बात करें तो यहां भी एनडीए बढ़त बनाए हुए है. मोकामा में जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह अब निर्णायक बढ़त की ओर जाते दिख रहे हैं.
Election Results: राघोपुर से पीछे हुए तेजस्वी यादव

Bihar Assembly Election Results LIVE : बिहार की जनता विकास चाहती है, बदलाव नहीं... सांसद शांभवी चौधरी
लोजपा-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी कहती हैं, "हमने पहले ही कहा था कि बिहार की जनता विकास चाहती है, बदलाव नहीं. महागठबंधन जिस नकारात्मक मानसिकता के साथ अपनी राजनीति करती है, उसे बिहार की जनता कई साल पहले ही नकार चुकी है. उसके बाद भी महागठबंधन की विचारधारा में कोई बदलाव नहीं आया है... जिस तरह से जनता की लोकप्रियता एनडीए के पक्ष में थी, उससे यह तय था कि बहुमत की सरकार बनने जा रही है..."
Bihar Assembly Election Results LIVE: राघोपुर से पीछे हुए तेजस्वी यादव
राघोपुर से पीछे हुए तेजस्वी यादव
सीवान से भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडे 1451वोट से आगे
सीवान विधानसभा- राउंड : 03
तीसरे राउंड के बाद भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडे आगे हैं.
भाजपा मंगल पांडे - 11347
राजद अवध बिहारी चौधरी - 9896
Bihar Assembly Election Results LIVE : नवादा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार विभा देवी आगे
नवादा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार विभा देवी आगे, जबकि राजद उम्मीदवार कौशल यादव पीछे हैं.
हिसुआ विधानसभा
बीजेपी अनिल सिंह आगे
कांग्रेस नीतू कुमारी पीछे
रजौली विधानसभा
एलजेपी आर विमल राजवंशी पीछे
राजद पिंकी भारती आगे
गोविंदपुर विधानसभा
एलजेपीआर विनिता मेहता आगे
निर्दलीय मो कामरान पीछे
वारिसलीगंज विधानसभा
बीजेपी अरुणा देवी आगे
राजद अनिता महतो पीछे
Election Results: JDU उम्मीदवार महाबली सिंह 1501 वोट से आगे
रोहतास काराकाट विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार महाबली सिंह 1501 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
महाबली सिंह को 5664 वोट मिले हैं.
अरुण कुमार (CPIML): 4163 वोट
ज्योति सिंह (निर्दलीय): 4457 वोट
Bihar Assembly Election Results LIVE : राघोपुर से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. तेजस्वी को अब तक के रुझानों में कुल वोट-4463 मिले. यहां से भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार पीछे चल रहे है. भाजपा को 3570 वोट मिले हैं.
Election results 2025: बिहार की जनता ने नतीजा दिखा दिया- बीजेपी सांसद मनन मिश्रा
बीजेपी सांसद मनन मिश्रा का कहना है, 'एनडीए पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. यह सिर्फ़ पीएम मोदी और नीतीश कुमार की वजह से है... बिहार की जनता ने नतीजा दिखा दिया है. अब तेजस्वी यादव या किसी और की कोई धमकी बर्दाश्त नहीं होगी."
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA भारी बहुमत से सरकार बनाएगी- जीतन राम मांझी
एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर केंद्रीय मंत्री और हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, "यह अप्रत्याशित नहीं है. हम शुरू से कह रहे थे कि एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे. हम उसी ओर बढ़ रहे हैं. रुझानों के अनुसार, हम 160 सीटों से कम पर नहीं रहेंगे. वे (महागठबंधन) 70-80 सीटों तक सीमित रहेंगे. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे .
Election Results 2025: डेहरी विधानसभा सीट पर लोजपा-R के उम्मीदवार सोनू सिंह आगे
रोहतास के डेहरी विधानसभा सीट पर लोजपा-R के उम्मीदवार सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन को अब तक के रुझानों में 3568 वोट मिले हैं, जबकि RJD के उम्मीदवार गुड्डू चंद्रवंशी को 2912 मत मिले हैं. सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन LJP (R) के प्रत्याशी 654 वोट की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 'मैं ऐसी पार्टी में हूं, जो विदेश में भी गर्व से कहते हैं मैं बिहारी हूं'-मैथिली ठाकुर
एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा, 'मैं ऐसी पार्टी में हूं, जो विदेश में भी गर्व से कहते हैं मैं बिहारी हूं'. उन्होंने कहा कि जीत के बाद इलाके में लोगों के लिए काम करूंगी.
Bihar Assembly Election Results LIVE: टिकारी से HAM उम्मीदवार अमिल कुमार पीछे
टिकारी विधानसभा सीट से अजय कुमार डांगी आगे, HAM पार्टी से अमिल कुमार रुझानों में पीछे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: गोह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ रणविजय कुमार आगे
गोह विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ रणविजय कुमार आगे चल रहे हैं.
Election Results 2025 LIVE: कटोरिया विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार पूरनलाल तुड्डू पीछे, RJD आगे
बांका जिला के कटोरिया विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार स्वीटी सीमा हेंब्रम 2717 से आगे हैं. BJP उम्मीदवार पूरनलाल तुड्डू पीछे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : कुचायकोट विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय आगे
कुचायकोट विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय आगे हैं. अब तक के रुझानों में अमरेंद्र कुमार पांडेय को 6748 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण कुशवाहा पीछे हैं. हरिनारायण कुशवाहा को अब तक रुझानों में 4662 वोट मिले हैं.
Election results 2025: अलौली विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामचंद्र सदा आगे
खगड़िया के अलौली विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामचंद्र सदा आगे हैं. पहले राउंड के गिनती से 2450 वोट से आगे हैं. राजद के सीटिंग प्रत्याशी रामवृक्ष सदा 1717 वोट से पीछे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : रुझानों में बीजेपी से आगे निकली जेडीयू
रुझानों में बीजेपी से आगे निकली जेडीयू. 75 पर JDU, जबकि 69 सीटों पर बीजेपी आगे है.
Election Results 2025 LIVE: तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी 4529 वोट से आगे
तारापुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी 4529 वोट से आगे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी अरुण कुमार शाह 2749 वोट से पीछे हैं.
Election Results 2025 LIVE: बेतिया से रेणु देवी 2000 वोट से आगे
बेतिया विधानसभा सीट से रेणु देवी 2000 वोट से आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वसी अहमद और तीसरे नंबर पर रोहित शिकारिया हैं.
Election Results 2025 LIVE: शेखपुरा से तीसरे राउंड में जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी 4133 मतों से आगे
शेखपुरा विधानसभा 269 में तीसरे राउंड में जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी आगे हैं. जदयू उम्मीदवार 4133 मतों से आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: दूसरे राउंड में मोकामा से अनंत सिंह आगे
दूसरे राउंड में मोकामा से अनंत सिंह आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: बगहा से कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह 4700 वोट से आगे, बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह पीछे
बगहा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह 4700 वोट से आगे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह पीछे हैं.
नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय पांडेय 508 वोट से आगे
नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय पांडेय 508 वोट से आगे चल रहे हैं.
संजय पांडेय (भाजपा)- 3694 वोट
दीपक यादव (राजद)- 3186 वोट
शाश्वत केदार (कांग्रेस) 170 वोट
Bihar Assembly Election Results LIVE : हथुआ विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह 1369 मतों से आगे
हथुआ विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह 1369 मतों से आगे चल रहे हैं. रामसेवक सिंह को अब तक 3444 वोट मिले हैं, जबकि पीछे चल रहे राजद उम्मीदवार राजेश सिंह कुशवाहा को अब तक के रुझानों में 2075 मत मिले हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE : नबीनगर विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद आगे
नबीनगर (औरंगाबाद) विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद आगे हैं, जबकि राजद प्रत्याशी
अमोद चंद्रवंशी पीछे हैं.
227 विधानसभा सीटों के रुझान आए सामने
227 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए हैं. इस रुझान में एनडीए 149 सीटों पर आगे हैं, जबकि MGB 79 सीटों पर आगे है.
Election Results 2025 LIVE: रुझानों में कांग्रेस का क्या है हाल?
महागठबंधन में कांग्रेस सबसे कमजोर कड़ी के तौर पर दिखाई दे रही है. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है. उसे 5 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2020 में कांग्रेस के पास 16 सीटें थीं.
Election Results 2025 LIVE Updates: यहां देखिए कौन पार्टी कितने सीटों पर आगे

Bihar Elections Result: सीवान से मंगल पांडे पीछे
सीवान विधानसभा सीट से मंगल पांडे पीछे चल रहे हैं.
Election Results 2025 LIVE: बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह आगे
बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. वीआईपी प्रत्याशी राकेश कुमार राय पीछे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 'मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया'
उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिसका अनुमान था, वही अब नतीजों में बदल रहा है. बिहार की जनता ने मोदी और नीतीश कुमार पर जो भरोसा जताया है, वह देश को नई दिशा देगा.
रुझानों में NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार किया
अब तक के रुझानों में NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए 131 सीटों पर आगे चल रही है तो 70 सीटों पर MGB आगे है.
NDA 117 सीटों पर आगे, MGB 70 सीटों पर आगे
NDA 117 सीटों पर आगे, MGB 70 सीटों पर आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE : NDA 100 पार
बिहार में वोटों की गिनती जारी है. अब तक 186 सीटों के रूझान सामने आए हैं. इस रुझान में NDA 100 पार कर चुकी है.

Bihar Assembly Election Results LIVE : बोचहा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी बेवी कुमारी आगे
बोचहा विधानसभा सीट से लोजपा प्रत्याशी बेवी कुमारी आगे चल रही है. राजद प्रत्याशी अमर पासवान पीछे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: हाजीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार
हाजीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अवधेश सिंह आगे चल रहे हैं.
राजद उम्मीदवार देव कुमार चौरशिया पीछे हैं.
Election Results 2025 LIVE: मोतीहारी से बीजेपी प्रत्यासी प्रमोद कुमार आगे
मोतीहारी से बीजेपी से प्रमोद कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के देवा गुप्ता से आगे चल रहे है.
कल्याणपुर से बीजेपी से सचिंद्र सिंह, राजद प्रत्यासी मनोज यादव से आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: बांका के अमरपुर से मंत्री जयंत राज कुशवाहा आगे
बांका के अमरपुर से मंत्री जयंत राज कुशवाहा बैलेट पेपर की मतों की गिनती में आगे हैं.
Sheikhpura Vidhan Sabha Seat Result 2025: शेखपुरा विधानसभा सीट पर 1213 मतों से आगे हैं रणधीर कुमार सोनी
शेखपुरा विधानसभा से जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी आगे चल रहे हैं. वो 1213 मतों से आगे हैं. जदयू को 4481 मत, जबकि राजद प्रत्याशी विजय सम्राट को 3213 मत मिले हैं.
Election Results 2025 LIVE: खगड़िया में अब तक के रुझान में तीन सीट पर NDA प्रत्याशी आगे, एक सीट पर राजद प्रत्याशी आगे
खगड़िया में अब तक के रुझान में तीन सीट पर NDA प्रत्याशी आगे, एक सीट पर राजद प्रत्याशी आगे
खगड़िया, अलौली और बेलदौर सीट पर NDA आगे, जबकि परबत्ता सीट पर राजद आगे चल रही है
Election Results 2025 LIVE: माकोमा से अनंत सिंह आगे
माकोमा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 139 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
139 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने

Bihar Assembly Election Results LIVE: 118 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
118 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि MGB 49 सीटों पर आगे है.
Bihar Assembly Election Results LIVE : मोकामा से अनंत सिंह ने बनाई बढ़त
मोकामा से अनंत सिंह ने बढ़त बनाई है.
Bihar Assembly Election Results LIVE : तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे
तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे.
Bihar Assembly Election Results LIVE: बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे
बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को 66 सीटों पर बढ़त
शुरुआती रुझानों में NDA आगे है.
जानें कौन कितना आगे
NDA-66
MGB-44
Bihar Assembly Election Results LIVE: मिथिलांचल पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे
मिथिलांचल पर बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results 2025 LIVE: जनसपुराज पार्टी 3 सीटों पर आगे
जनसपुराज पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
Election Results 2025 LIVE: 95 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने
95 सीटों के शुरुआती रुझान आए सामने. 53 सीटों पर बीजेपी आगे, जबकि 39 सीटों पर GB आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी NDA: प्रेम कुमार
बिहार चुनाव में एनडीए सरकार 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी: प्रेम कुमार
Assembly Election Results Live: NDA 38 सीटों पर तो MGB 24 सीटों पर आगे
बिहार में वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है. अब शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. इस रुझान में NDA 38 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि MGB 24 सीटों पर आगे है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: NDA 8 सीटों पर आगे चल रही है
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. NDA 8 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: जनसुराज 2 सीटों पर आगे
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जनसुराज पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
बीजेपी 2 पर आगे
बीजेपी 2 पर आगे
Bihar Assembly Election Results LIVE: वोटों की गिनती हुई शुरू
वोटों की गिनती हुई शुरू
Bihar Assembly Election Results LIVE: बिहार में वोटों की गिनती शुरू, पहले बैलेट पेपर के मत दिने जा रहे हैं
मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है. हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं. करीब 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. हमारे जिले का कंट्रोल रूम एक्टिव है. सभी जगह स्थिति अच्छी है."
Election Results 2025 LIVE: इन बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर
तेजस्वी यादव, मांझी परिवार, बाहुबली नेताओं के वारिस, भोजपुरी सितारे और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.
Bihar Assembly Election Results LIVE: आरजेडी दफ्तर के बाहर 'अलविदा चाचा' का लगया गया पोस्टर
पटना स्थित आरजेडी दफ्तर 'अलविदा चाचा' का एक पोस्टर लगाया गया है, जो प्रतीकात्मक रूप से नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने का संकेत है. इस बार 143 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी, महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे को दोहरा रहे हैं कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जो उनके उत्साह को दर्शाता है.
VIDEO | Patna: Bihar Assembly Election counting day -visuals from the RJD headquarters in Patna, where a poster reading “Alvida Chacha”, symbolically showing Nitish Kumar’s exit from the CM chair, has been put up.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
The RJD, which contested 143 seats, remains confident of the… pic.twitter.com/XZMYoxaEqy
Election Results 2025 LIVE: मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर किए जा रहे हैं लिट्टी चोखा, रसगुल्ला तैयार
बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू होने से पहले मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर लिट्टी चोखा, रसगुल्ला और अन्य चीजें तैयार की जा रही हैं.
#WATCH | Bihar Assembly Election Results | Litti Chokha, Rasgulla and other items being prepared at the residence of RJD leader Veena Devi in Mokama ahead of the beginning of counting of votes for #BiharElections2025.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Veena Devi is contesting against JDU's Anant Kumar Singh and… pic.twitter.com/jhGLWCFMbL
Election Results: जनता बिहार में बदलाव चाहते थे, महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया-पप्पू यादव
बिहार चुनाव मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है. एनडीए गठबंधन के खिलाफ जनता में गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे.'
"BJP cannot win any elections without lying," says Purnea MP Pappu Yadav
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/CG7EoL3XqC#BiharElection2025 #BiharElections #BiharPolitics #BiharElection #Bihar #BiharAssemblyPolls #VoteCounting #BiharAssemblyElectionResults #PappuYadav #BJP pic.twitter.com/odaFoYtBOD
Bihar Assembly Election Results LIVE: 'NDA का जाना तय है...'राजद नेता मृत्युंजय तिवारी
Bihar Election 2025 की मतगणना से पहले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हम सफल होंगे. बिहार में महागठबंधन सरकार बनाएगा... नतीजे निश्चित रूप से हमारे पक्ष में होंगे. जनता ने अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए जनादेश दिया है... एनडीए का जाना तय है..."
#WATCH | Patna, Bihar | Ahead of counting of votes for the #BiharElection2025, RJD leader Mrityunjay Tiwari says, "I am confident that we will be successful. Mahagathbandhan will be forming the government in Bihar...The results will surely be in our favour. The public has given… pic.twitter.com/SJSUogqtql
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election Results 2025 LIVE: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के हनुमान मंदिर में की प्रार्थना
आज सुबह 8 बजे शुरू होने वाली बिहार चुनाव2025 की मतगणना से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के एक हनुमान मंदिर में प्रार्थना की.
#WATCH | Bihar: BJP workers offer prayers at a Hanuman Temple in Patna, ahead of the counting of votes for #BiharElection2025 that will begin at 8 am today. pic.twitter.com/KU1DMSpk6K
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election Results 2025 LIVE: हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की-BJP कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह
भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा, "हमने प्रचंड बहुमत के लिए प्रार्थना की है. हमने बिहार विधानसभा की आरती की और राजतिलक लगाया. जिस तरह से बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है, उससे हमें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. हमने प्रार्थना की है कि हमारी सीटें 175-200 हों."
#WATCH | A BJP worker, Krishna Kumar Singh, says, "2025 - NDA sang Nitish. We have offered prayers for a thumping majority. We performed aarti of Bihar Vidhan Sabha and applied 'rajtilak'. The manner in which the people of Bihar have given a mandate to the NDA, we are confident… https://t.co/WO7XIDhfA8 pic.twitter.com/sitYtoibcw
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Election Results 2025 LIVE: 46 केंद्रों पर शुरू होगी मतदान की गिनती
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का आज ऐलान होगा. 243 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर शुरू होगी.
Bihar Election Results 2025 LIVE: राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया लालटेन
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर का दृश्य. बिहार चुनाव2025 के लिए आज मतगणना होगी.
#WATCH | Visuals from outside the residence of former CM and RJD leader Rabri Devi, in Patna, Bihar. Counting of votes for #BiharElections2025 will be held today. pic.twitter.com/6Q4avrQRGW
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Bihar Assembly Election Results LIVE: 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी मतगणना
243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी. 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों,उनके एजेंटों की मौजूदगी में वोटों की गिनती कराई जाएगी.
वोटों की गिनती के लिए कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेगा. उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना से पहले बिहार के मंत्री हरि साहनी ने क्या कहा
बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना से पहले, बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा, "आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे... परिणाम एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से अधिक सीटें हासिल करेंगे..."
Election Results 2025 LIVE: 'एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है...' राजद सांसद मनोज कुमार झा
बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव."
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है, बाजार का खेल है, 'शहंशाह' का खेल है. हम यह खेल नहीं खेलते..."
Election Results: गया जी के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी
गया जी के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे. बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी.
#WATCH | Bihar: Police personnel arrive for counting day duty at a counting centre in Gaya Ji. Counting of votes for #BiharElections2025 will begin at 8 am today. pic.twitter.com/AvB4r0Lls9
— ANI (@ANI) November 14, 2025
Bihar Assembly Election Results LIVE: पहले डाक मतपत्र की होगी गिनती
विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना को आठ बजे शुरू होगी. सर्वप्रथम डाक मतपत्र की गिनती होगी... इसके बाद सुबह 8.30 बजे से EVM के मतों की गिनती शुरू होगी.
Bihar Election Results 2025 LIVE: दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव
6 नवंबर 2025 को पहले चरण के मतदान में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि 11 नवंबर 2025 को दूसरे चरण में 20 जिलों की शेष 122 सीटों पर मतदान हुआ.
Election Results 2025 LIVE: विजय कुमार सिन्हा ने अशोकधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बिहार चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू होने से पहले अशोकधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Lakhisarai | Bihar's Deputy Chief Minister and BJP candidate from the Lakhisarai Assembly seat Vijay Kumar Sinha offers prayers at Ashokdham temple before the counting of votes for #BiharElection2025 begins. pic.twitter.com/PN0lYSnxbp
— ANI (@ANI) November 14, 2025
