
Electricty Bill Collection Movement in Tikamgarh: टीकमगढ़ जिले में बिजली बिल बकायादारों (Electricty Consumer) के खिलाफ विद्युत मण्डल ने कुर्की अभियान शुरू कर दिया है. विद्युत मण्डल (Electricity Board) के अधिकारी और कर्मचारी बिजली बिल के बकायेदारों के घर जाकर बाइक और ट्रैक्टर सहित दूसरे सामान जब्त किए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश बिधुत मण्डल ने टीकमगढ़ जिले में विद्युत मण्डल की ओर से बिजली बकायादारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जारहा है, जिसमें बिजली बिल जमा न करने बालों के खिलाफ कुर्की अभियान चलाया जा रहा है . विद्युत मण्डल के कुर्की भियान से मध्य प्रदश के मोहनगढ़, टीकमगढ़ , जतारा, पलेरा, टीकमगढ़ शहर सहित पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
50 मोटसाइकिल, 5 ट्रैक्टर, 5 चक्की व 10 विद्युत मोटर जब्त
टीकमगढ़ जिले में विद्युत पम्प कनेक्शन और घरेलू बिल बकाया को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, जिले में अभी तक 15 करोड़ का बिजली बिल बकाया है. ऐसे में विद्युत विभाग ने यहां बड़ा अभियान छेड़ रखा है. इस दौरान अभी तक विभाग की ओर से 50 मोटरसाइकिल, 5 ट्रैक्टर, 5 चक्की और 10 विद्युत मोटर बकायादारों के घरों से की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- अब माननीयों को नहीं होगी कोई परेशानी, मंत्रालय और सीएम हाउस से निकलते ही मिलेगी 'उड़न खटोला' की सेवा
दरअसल, विभाग की ओर से बिजली बिल का बकाया जमा करने को लेकर बार-बार नोटिस देने के बाद भी जब बिल जमा नहीं किया गया, तब विद्युत मण्डल को कुर्की अभियान चलाना पड़ा. वहीं, नवीन कुमार सहायक अभियन्ता ने लोगों से अपील की है कि वे समय से अपने-अपने बिजली बिल जमा कर कुर्की अभियान से बचे. इस अभियान में नितिन बाथम, शुभम त्यागी, सहित तमाम अधिकारियों ने कुर्की अभियान चलाकर बकाया बिल जमा करवाया.
यह भी पढ़ें- Vidisha: 19 दिनों में 150 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में इंजेक्शन की कमी से लोग हो रहे परेशान