विज्ञापन

Vidisha: 19 दिनों में 150 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में इंजेक्शन की कमी से लोग हो रहे परेशान 

Dog Bite Case: प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. भोपाल और विदिशा में भी कई मासूम बच्चे इस हमले का शिकार हो चुके हैं.

Vidisha: 19 दिनों में 150 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में इंजेक्शन की कमी से लोग हो रहे परेशान 

Terror of stray dogs: मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब विदिशा भी इससे अछूता नहीं है. विदिशा में आवारा कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मार्च के महीने के 19 दिनों में ही करीब 150 लोग कुत्तों का शिकार हो चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि विदिशा जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. 

एक ही दिन में 25 लोगों पर हमला

केवल विदिशा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये आवारा कुत्ते कभी मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं, तो कभी अकेले घूम रहे लोगों पर हमला कर देते हैं. भोपाल और विदिशा में भी कई मासूम बच्चे इन हमलों का शिकार हो चुके हैं.

अब तक की सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि एक ही दिन में विदिशा में 25 मरीज कुत्तों के हमले का शिकार हुए. जबिक इस महीने के 19 दिन में 150 लोगों को कुत्तों ने जख्मीं कर दिया है. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ मुहिम चलाने का ऐलान किया था, लेकिन यह मुहिम भी कुछ ही दिनों में ठंडी पड़ गई. अफसरशाही की लापरवाही और मामले को गंभीरता से ना लेने की वजह से कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.

इस बीच विदिशा के जिला अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की कमी ने मरीजों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. मरीजों को रेबीज के इंजेक्शन के लिए मेडिकल कॉलेज के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

विदिशा नगर पालिका में प्रशासन भी इस मामले में ढीला नजर आ रहा है. नगर पालिका का कहना है कि उन्होंने पहले कुत्तों की नसबंदी करवाई थी और अब एक बार फिर नसबंदी अभियान चलाया जाएगा. नगर प्रभारी दुर्गेश ठाकुर ने कहा कि हमने पहले भी कुत्तों की नसबंदी करवाई थी. अब फिर से नसबंदी अभियान चलाया जाएगा, ताकि आवारा कुत्तों की समस्या पर काबू पाया जा सके. डॉक्टर नारायण सिंह ने कहा कि अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की कमी है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. हम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: सरकार का बड़ा एक्शन... हटाए गए कलेक्टर और SP, आईपीएस दिलीप सोनी को मिली कमान

ये भी पढ़ें Mukesh Murder Case: SIT आज पेश करेगी 1000 पन्नों की चार्जशीट, 72 लोग गवाह 

ये भी पढ़ें MP: नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, राजपूत ने भेजा 20 करोड़ रुपये मानहानि का नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close