विज्ञापन

MP के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा ऐसे समाधान, क्यूआर कोड से आसान हुआ बिल भुगतान

MP Online Electricity Payment: मध्य प्रदेश में बिजली के बिल का भुगतान अब और भी आसान हो गया है. विभाग ने सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल का भुगतान और अधिक आसान बना दिया है. साथ ही, एक खास ऐप भी लॉन्च किया गया है.

MP के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा ऐसे समाधान, क्यूआर कोड से आसान हुआ बिल भुगतान
मध्य प्रदेश में बिजली का भुगतान करना हुआ आसान

MP Bijli Vibhag: आप कभी हाट बाजार में जाते हैं तो अक्सर सब्जी वालों के पास QR Code रहता है. उस क्यूआर कोड को आप अपने यूपीआई ऐप से स्कैन करके खरीदी गई सब्जी का भुगतान कर देते हैं. अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी इसी प्रकार की व्यवस्था लेकर आई है. अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है, उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है. इस क्यूआर कोड को अपने फोन के UPI ऐप (फोनपे, जीपे, पेटीएमआदि) से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए उपभोक्ताओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर "MPMKVVCL" और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है. इस तरह से आप अपना बिल तय तिथि से पहले भुगतान कर पाएंगे.  

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को ऐप से मिलेगी शटडाउन की सूचना

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए Smart MPCZ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह एप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpcz.consumerapp को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से उपभोक्ता बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने के साथ ही उपभोग पैटर्न की जानकारी भी देख सकते हैं. उपभोक्ता कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर ऐप का उपयोग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- आज 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नंवबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन

इन सुविधाओं से लैस होगा मोबाइल ऐप

इस एमपीसीजेड ऐप से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को शटडाउन की जानकारी मिलती रहेगी, वहीं दूसरी ओर, मीटर की स्थिति की जांच, उपयोग की गई बिजली की जानकारी के साथ ही उपभोक्ता सेवा केन्द्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी. उपभोक्ता इस Smart MPCZ एप से अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे तथा अपनी बिजली खपत को बेहतर ढंग से मैनेज भी कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- 2 साल में अमेरिका की तरह होंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, 20 हजार करोड़ की सौगात देकर बोले नितिन गडकरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close