विज्ञापन

Viral Video: किसान और उसकी मां से झूमाझटकी करते बिजली विभाग के अधिकारी का वीडियो वायरल, कहा-मेरे खिलाफ साजिश

Bijli Vibhag Officer: अशोकनगर जिले में एक किसान और उसकी विधवा मां से बिजली कंपनी के अधिकारी का रौब झाड़ते व झूमाझटकी करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत करने किसान और उसकी मां कलेक्टर के पास पहुंचे. वहीं, अधिकारी बोले कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है. 

Viral Video: किसान और उसकी मां से झूमाझटकी करते बिजली विभाग के अधिकारी का वीडियो वायरल, कहा-मेरे खिलाफ साजिश
किसान और उसकी विधवा मां पहुंची कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर

MP News in Hindi: एक ओर जहां सरकार और जनप्रतिनिधि किसानों को सम्मान दिलाने की बात कहते है, वहीं मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में एक वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली कंपनी का अधिकारी (Electricity Company Officer) किसान और उसकी विधवा महिला से अभद्रता व रौब झाड़ता नजर आ रहा है. किसान की कॉलर पकड़कर खींचता भी नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद किसान ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई से जुड़ा मामला

वायरल वीडियो अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक के रमखिरिया गांव का बताया जा रहा है. इसमें बिजली कंपनी के एई पीसी जैन किसान संजय रजक के खेत पर पहुंचते है. अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करने की बात कहकर रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं और किसान इनके सामने मिन्नत करते दिख रहा है. वहीं, इसकी विधवा मां कमलेश बाई भी जेई के सामने झोली फैलाती रही और माफी मांगती रही. 

ये भी पढ़ें :- Exclusive: पहले नक्सली थे IED ब्लास्ट में शहीद हुए 8 में से 5 जवान, सरेंडर के बाद नक्सलियों के खिलाफ थामा था हथियार

कलेक्ट्रेट से लगाई गुहार

इस वीडियो के वायरल होने के बाद किसान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारी पर बेवजह अस्थाई कनेक्शन की रशीद कटाने के बबाजूद दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए एई पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. फिलहाल बिजली कंपनी के एई पीसी जैन इस वीडियो को काफी पुराना बता रहे हैं और साजिश बताते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- शीतलहर का सितम! किसानों को करना पड़ रहा संघर्ष, डॉक्टरों ने बताई ठंड से जूझने की अपनी कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close