विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

MP की इस सीट पर सिर्फ 28 वोटों के अंतर से हुआ फैसला, जानिए किस पार्टी को मिली जीत

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्तल शर्मा को हराकर छठी बार अपनी पारंपरिक बुधनी सीट 1,04,974 वोट के रिकॉर्ड अंतर से जीती. अपनी पारंपरिक हुज़ूर सीट से जीत हासिल करने वाले BJP के रामेश्वर शर्मा ने 97,910 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. वरिष्ठ BJP नेता गोपाल भार्गव (71) अपनी रहली सीट से लगातार नौवीं बार 72,800 वोट के अंतर से विजयी हुए. 

MP की इस सीट पर सिर्फ 28 वोटों के अंतर से हुआ फैसला, जानिए किस पार्टी को मिली जीत
MP की इस सीट पर सिर्फ 28 वोटों के अंतर से हुआ फैसला, जानिए किस पार्टी को मिली जीत

Madhya Pradesh Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रमेश मेंदोला ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में इंदौर-2 सीट से 1,07,047 वोट के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की. जबकि BJP के ही उम्मीदवार अरुण भीमावद ने सबसे कम 28 वोट के अंतर से शाजापुर सीट हासिल की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और BJP की महिला विधायक कृष्णा गौर ने भी एक लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत दर्ज की. बताते चलें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किये गये. 

इंदौर-2 सीट पर चिंटू चौकसे को मिली हार 

BJP ने रविवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इंदौर-2 सीट पर मेंदोला को 1,69,071 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को हराया, जिन्होंने 62,024 वोट हासिल किए. कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा सीट से कांग्रेस के रविंद्र साहू को 1,06,668 वोट से हराया. 

बुधनी में 1,04,974 वोटों से जीते CM शिवराज 

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्तल शर्मा को हराकर छठी बार अपनी पारंपरिक बुधनी सीट 1,04,974 वोट के रिकॉर्ड अंतर से जीती. अपनी पारंपरिक हुज़ूर सीट से जीत हासिल करने वाले BJP के रामेश्वर शर्मा ने 97,910 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. वरिष्ठ BJP नेता गोपाल भार्गव (71) अपनी रहली सीट से लगातार नौवीं बार 72,800 वोट के अंतर से विजयी हुए. 

जानिए बाकी की सीटों पर कैसे रहे नतीजे ? 

BJP की मालिनी गौड़ ने अपनी पारंपरिक इंदौर-4 सीट से 69,837 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. आलोट सीट से BJP के डॉ. चिंतामणि मालवीय 68,884 वोट से जीते. शाजापुर सीट पर BJP के अरुण भीमावद महज 28 वोट के मामूली अंतर से जीत सके. भीमावद को 98,960 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के हुकुम सिंह कराड़ा को हराया, जिन्हें 98,932 वोट मिले. उज्जैन जिले की महिदपुर सीट पर कांग्रेस के दिनेश जैन ने BJP के बहादुर सिंह चौहान को 290 वोट से हराया. 

ये भी पढ़ें - MP Election Results 2023: BJP की जीत के नायक रहे CM शिवराज, जानें 'पांव-पांव वाले भैया' और 'मामा' का सियासी सफर

धार जिले की धरमपुरी सीट से BJP के कालूसिंह ठाकुर ने कांग्रेस के पांचीलाल मेड़ा को 356 वोट से हराया. खंडवा जिले की मांधाता सीट पर BJP के नारायण पटेल ने 589 वोट से जीत दर्ज की. टिमरनी सीट (हरदा जिला) से कांग्रेस के अभिजीत शाह 950 वोट से जीते. BJP के राजेश कुमार वर्मा ने पन्ना जिले की गुन्नौर सीट 1,160 वोट के अंतर से जीती, जबकि पार्टी नेता विजय पाल सिंह होशंगाबाद जिले के सोहागपुर से 1,762 वोट के अंतर से जीते. 

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में इन वजहों से चुनाव में हारी कांग्रेस, कमलनाथ समेत ये हैं 5 बड़े फैक्टर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close