
RGPV Scam Case: मध्य प्रदेश में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. ED ने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi Technological University) के पूर्व कुलपति सुनील कुमार गुप्ता समेत कई आरोपियों की 10 करोड़ 77 लाख रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की है. बता दें कि आरजीपीवी ने छात्रों के पैसों से एफडी कराई थी और उन पैसों का दुरुपयोग किया था.
संपत्ति कुर्क करने के बाद ईडी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. एक्स पर लिखा, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत और तत्कालीन वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, कुमार मयंक, तत्कालीन बैंक अधिकारी रामकुमार रघुवंशी और आरजीपीवी घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की 10.77 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है. यह कार्रवाई पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरजीपीवी के धन के गबन के मामले में की गई है.
ईडी ने एक और कार्रवाई की
वहीं, ईडी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत शैलेन्द्र पसारी की 57.96 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है.
MP में कर्मचारियों के अंतिम क्रिया की राशि भी डकार गए भ्रष्टाचारी
वहीं, कैग रिपोर्ट (CAG Report) ने मध्य प्रदेश में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंजीकृत कर्मचारियों की अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह सहायता राशि (Funeral and Ex-Gratia Amount) में गड़बड़ी पाई गई है. यह राशि कर्मकारों के परिजनों के बैंक खातों की जगह दूसरे खातों में जमा होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही, भारत के नियंत्रक एंड महा लेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) के प्रतिवेदन में कई योजनाओं में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें- MP में छात्रों की फीस से ऐसे भर रहा सरकारी खजाना, 'वन टाइम एग्जाम फीस' वाले वादे से इतनी दूरी क्यों ?