विज्ञापन

MP News: ठेकेदार की यहां चल रही मनमानी, तोड़ दिया कॉलेज में बना शौचालय, अब परेशान हो रही छात्राएं

Shaheed Kedarnath College Mauganj: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक कॉलेज में ठेकेदार ने बिना किसी सूचना के कॉलेज में बने शौचालय को तोड़ दिया है, जिसकी वजह से छात्राओं समेत स्टॉफ को परेशानी हो रही है.जानें कहां लापरवाही बरती जा रही है.

MP News: ठेकेदार की यहां चल रही मनमानी, तोड़ दिया कॉलेज में बना शौचालय, अब परेशान हो रही छात्राएं
MP News: ठेकेदार की यहां चल रही मनमानी, तोड़ दिया कॉलेज में बना शौचायल, अब परेशान हो रही छात्राएं.

MP Today News In Hindi: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में पढ़ने वाले छात्रों की मुश्किलें तो जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. विधि विभाग की नई बिल्डिंग से पानी टपकने की शिकायत के बाद, अब नई समस्या सामने आ गई ,जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अपने चहेतों को ठेका देकर महाविद्यालय में बने सभी शौचालय तुड़वा दिए गए, जिससे छात्र सहित महाविद्यालय का स्टाफ बेहद परेशान हो रहा है.

जानें पूरा मामला

15 दिन पहले बिना किसी पूर्व सूचना के ठेकेदार द्वारा शौचालय तोड़कर वहां गड्ढे कर दिए गए. इसके बाद से अधूरा कार्य करके ठेकेदार लापता है, जिससे कॉलेज प्रशासन सहित महाविद्यालय में पढ़ने वाले हजारों छात्र परेशान हैं. छात्रों की सूचना पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल महाविद्यालय पहुंचे. जहां निरीक्षण के दौरान खुद हैरान रह गए. विधायक ने कहा कि एक साथ सारे शौचालय तोड़ने की क्या जरूरत थी.

 कॉलेज के प्राचार्य और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र राधी को भी यह नहीं मालूम कि निर्माण कार्य किस मद से हो रहा है. इसका टेंडर कब हुआ था?

40 लाख रुपये का बजट मिला था

सूत्रों की मानें तो पीडब्ल्यूडी विभाग को मऊगंज महाविद्यालय में मेंटेनेंस करने के नाम पर 40 लाख रुपये का बजट मिला था, जिसे पीडब्ल्यूडी ने अपने चहेते को काम देकर सारी राशि को तितर-बितरकर लाभ पहुंचाने की मंशा से इधर-उधर करना चाह रहे हैं. इस मामले में पीडब्ल्यूडी एसडीओ राजेश श्रीवास्तव की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Amarwara By Election Results 2024: चौथी बार अमरवाड़ा सीट से जीते BJP प्रत्याशी कमलेश शाह, जानें सियासी सफर?

इनके कॉलेज पहुंचते ही हड़कंप मच गया

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के महाविद्यालय पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जानकारी लगने के बाद अपर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लाइन के बाद विधायक ने प्रशासन को गंभीरता के साथ वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के साथ कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी समस्या से न गुजरना पड़े.

ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं धीरन शाह इनवाती, जो अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP के कमलेश को कांटे की टक्कर दी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close