विज्ञापन

Amarwara By Election Results 2024: चौथी बार अमरवाड़ा सीट से जीते BJP प्रत्याशी कमलेश शाह, जानें सियासी सफर?

Amarwara By Election Results 2024: कमलेश शाह लगातार चौथी बार छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से चुनाव जीते हैं. इससे पहले 2023, 2018 और 2013 में विधानसभा चुनाव जीते थे.

Amarwara By Election Results 2024: चौथी बार अमरवाड़ा सीट से जीते BJP प्रत्याशी कमलेश शाह, जानें सियासी सफर?

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह (Kamlesh Shah) 3252 वोटों से जीत दर्ज की है. 13 जुलाई को हुए मतों की गिनती में शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को हराया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 82998 वोट मिले, जबकि धीरन शाह को 79736 मत मिले. वहीं गोंगपा के देवीराम भलावी 28 638 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलेश शाह को हुआ नुकसान ?

हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलेश शाह को वोटों का नुकसान हुआ है. दरअसल,  2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 1,09,765 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के मोनिका शाह बट्टी को 25,086 मतों से हराया था. 

कौन हैं कमलेश शाह, जानें कैसा रहा सियासी सफर?

कमलेश शाह लगातार चौथी बार छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से चुनाव जीते हैं. इससे पहले 2023, 2018 और 2013 में विधानसभा चुनाव जीते थे. कमलेश को पूर्व सीएम कमलनाथ का करीबी माना जाता है. अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह हर्रई राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता का नाम उग्र प्रताप शाह है.  21 मार्च 1972 को जन्में कमलेश शाह 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद राजनीति में किस्मत अजाया  और पहली बार 2013 में विधायक बने. उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर रह चुकी हैं. कमलेश शाह साल 2023 में 25,086 मत, 2018 में 10,393 वोट और 2013 में  4,063 वोट से जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़े: Amarwara By Election Results 2024: साख की लड़ाई में हारे कमलनाथ, बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 3252 वोट से जीते

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close